राजस्थान पुलिस सेवा के बेस्ट ऑफिसर गोमाराम बिजारणिया का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया
पुलिस की सफलता का मूलमंत्र यही है कि वो आमजन से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें-बिजारणिया
बिलाड़ा17 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा)राजस्थान पुलिस सेवा के बेस्ट ऑफिसर गोमाराम बिजारणिया का 17 मई को जन्मदिन होने पर शुक्रवार को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय बिलाड़ा पहुंचकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।जन्मदिन समारोह के दौरान एडवोकेट आहूजा ने बताया कि गोमाराम बिजारणिया राजस्थान पुलिस की शान तथा यार दोस्तों की आन व एक सहज और सरल पुलिस अधिकारी के साथ साथ जब जरूरत पड़े तब जांबाजी दिखाने वाले हर दिल अजीज अधिकारी हैं।इसके साथ ही विधि विशेषज्ञ के रूप में इनकी विशेष पहचान है क्योंकि ये वो अधिकारी हैं जो अपनी अनुसन्धान पत्रावलियों में स्वंय ही तफतीश करते हैं तथा पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा निर्देशों की अक्षरथ पालना करते हैं।
आहूजा ने बिजारणिया को बधाई व शुभकामनायें देते हुए यही दुआ की कि वो अपनी कार्यशैली से यूँ ही आगे बढ़ते रहें।लोगों के दिलों पर राज करते रहें।राजस्थान पुलिस में अपना ग्राफ बढ़ाते हुए लोगों के दिलों पर राज करें।वहीं इस मौक़े पर जब आहूजा ने उनकी प्राथमिकताओं और पुलिसिंग से सम्बंधित विषय पर बात की तो बिजारणिया ने कहा कि पुलिस की सफलता का मूलमंत्र यही है कि वो आमजन से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें।उन्होंने कहा कि आज के दौर में पुलिस की कार्यप्रणाली में काफ़ी अंतर आ चुका है।
आमजन के लिए हेल्प डेस्क और स्वागत कक्ष लगाकर आमजन को राहत पहुँचाना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है और राजस्थान पुलिस इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए दिखाई दे रही है।उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से प्रति वर्ष जो प्राथमिकताएं तय की जाती है उसी पर हमारा फोकस रहता है। आमजन को राहत पहुँचाना और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाकर उनका भय समाप्त करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस मौक़े पर एडवोकेट मनोज आहूजा ने बताया कि सन्न 1996 बैच के सब इंस्पेक्टर गोमाराम राजस्थान पुलिस के वो अधिकारी हैं जिन पर राजस्थान पुलिस को भी गर्व होता है।28 साल की बेहतरीन सेवाओं से बिजारणिया ने हजारों लाखों लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है जिसके चलते ये जहां भी पदस्थापित रहते हैं वहाँ आमजन व सोसायटी के हीरो के रूप में जाने व पहचाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि अजमेर जिले के अधिकांश थानों में बिजारणिया अपनी बेहतरीन कार्यशैली के बल पर आमजन को राहत पहुँचाकर बेस्ट पुलिस ऑफिसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं इसी का परिणाम है कि हम इनके जन्मदिन को आज मना भी रहे हैं और दिल की गहराइयों से दुआ देते हुए इनका अभिनन्दन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।