फसल अवशेष जलाने की जांच कर समिति ने रिपोर्ट दी

0

श्रीगंगानगर, 14 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) उपखण्ड अधिकारी श्रीगंगानगर द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटना की जांच हेतु कृषि विभाग द्वारा गठित समिति ने मंगलवार को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है। 

समिति में शामिल बृजलाल शर्मा नायब तहसीलदार श्रीगंगानगर, श्री सुशील कुमार शर्मा सहायक निदेशक कृषि गंगानगर, श्री सुखदीप सिंह गोदारा भू अभिलेख निरीक्षक, श्री बोहड़ सिंह भू अभिलेख निरीक्षक, श्री सुशील कुमार बेदी सहायक कृषि अधिकारी, श्रीमति अमनदीप पटवारी, श्रीमति रेणुका पटवारी, श्री सुधीर कुमार कृषि पर्यवेक्षक, श्रीमति पूजा शर्मा कृषि पर्यवेक्षक एवं श्री गुरदेव सिंह चहल सहायक उप निरीक्षक द्वारा चक 1 एच रोहिडावाली तथा चक 2 जेजे खाट लबाना पहुंच कर अवशेष जलाने की जांच की गई।

सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) श्रीगंगानगर श्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि समिति ने श्री केसराराम पुत्र श्री गणेशाराम चक 1 एच बड़ा, श्री आसुदी बाई पत्नि श्री दर्शन सिंह चक 1 एच बड़ा, श्री शंकरलाल पुत्र श्री कन्हैयालाल चक 2 जे बड़ा, श्री मुकेश कुमार पुत्र श्री मनीराम शिवपुर फतूही, श्रीमति कमलदीप कौर पत्नि हरजिन्द्र सिंह चक 2 एफ बड़ा, श्री शिवलाराम पुत्र श्री खानचन्द चक 2 एफ बड़ा, श्री नन्दलाल, रेणुबाला कालियां के खेत में गेहूं फसल के अवशेष कृषकों द्वारा जलाना पाया गया।

उन्होंने बताया कि कृषकों को मौके पर पंहुचने का आग्रह किया गया। सभी कृषकों तथा मौके पर उपस्थित अन्य कृषकों को भी भविष्य में फसल अवशेष न जलाने के लिये पाबन्द किया गया। इस अवसर पर मौजूद सरपंच ग्राम पंचायत खाटलबाना द्वारा भी गुरुद्वारा व मन्दिर के माध्यम से सभी कृषकों को फसल अवशेष नहीं जलाने सम्बधी प्रचार करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर ही जांच रिपोर्ट तैयार कर उपखंड अधिकारी को हेतु प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page