CBSC की 10 वीं की परीक्षा 2024 में बिड़ला की परी जांगिड़ ने 98 % अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम किया रोशन

0

सरवाड़ 14 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) सोमवार 13 मई 2024 को सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जयपुर की रहने वाली मूलतः बिड़ला (सरवाड़)जिला केकड़ी की रहने वाली ) और जयपुर स्थित द पैलेस स्कूल की छात्रा परी जांगीड ने सीबीएसई 10वीं कक्षा (CBSE 10th Result 2024) में 98 प्रतिशत हासिल करके न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि अपने स्कूल की भी शान बढ़ाई है। परी की इस शानदार उपलब्धि पर परिवार में काफी हर्ष का माहौल है। ज्ञात हो कि परी की माता एक निजी स्कूल में अध्यापिका है और पिता हरी जांगिड़ बिजनेसमैन है जिन्होंने हमेशा ही अपनी बैटी को पढ़ाई के लिये प्रेरित किया है। परी जांगिड़ ने बताया कि वह आगे चलकर कोडिंग और कंप्यूटर साइंस की दुनिया में करियर बनाना चाहती है। 12वीं के बाद वे आईआईटी से पढ़ाई करना चाहती हैं।

सरवाड़ स्थित परी जांगिड़ के ननिहाल में भी खुशीं का माहौल है लोग बधाइयां दे रहे है। सरवाड़ निवासी परी के मामा पुरषोत्तम जांगिड़ ने बताया कि परी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है और अपना अधिकतर समय पढ़ाई के कार्यों में ही बिताती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page