वकील सीताराम गुप्ता के चैम्बर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की उठी मांग

0

बार एसोसिएशन केकड़ी ने की अधिवक्ता सुरक्षा की मांग,राज्यपाल को दिया ज्ञापन

केकड़ी 09 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) केकड़ी कोर्ट के अधिवक्ता सीताराम गुप्ता के चैम्बर में बैठे मुवक्कीलों पर जानलेवा हमला करने तथा वकील द्वारा बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट करने पर अधिवक्ता समुदाय में इस घटना से गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है।जिसको लेकर आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा के नेतृत्व में मीटिंग आहूत की गई।

मीटिंग के दौरान पीड़ित वकील सीताराम गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके चैम्बर में उनके क्लाइंट प्रधान जाट व राजेंद्र जाट बैठे हुए थे तभी सुरेश पुत्र सुखदेव जाट, जयप्रकाश पुत्र केसर लाल,मनोज पुत्र रामलाल जाट जान से मारने की नीयत से तार बँधी हुई लकड़ी व सरिये लेकर आए और आते ही दोनों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

अधिवक्ता गुप्ता ने बीच बचाव किया तो उस पर लकड़ी से हमला कर चोट पहुंचाई।अधिवक्ता गुप्ता द्वारा इस संबंध में पुलिस थाना केकड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया है।वहीं इस घटना को बार सदस्यों द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते बार अध्यक्ष ने आज मीटिंग आहूत की जिस पर उपस्थिति अधिवक्ताओं ने उक्त कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन दिया साथ ही डिप्टी से मिलकर आरोपी गण के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 व 452 में मुकदमा दर्ज करते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है जिसको लेकर मीटिंग में पुलिस की निष्पक्ष भूमिका की सराहना भी की गई।

मीटिंग में यह निर्णय भी लिया गया कि बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य उक्त आरोपियों की पैरवी नहीं कर करेगा और यदि कोई करेगा तो उसे केकड़ी बार की सदस्यता से निलंबित कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर आज बार अध्यक्ष रामअवतार,अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई,एडवोकेट सलीम गोरी, एडवोकेट हेमंत जैन,एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह राठौड़,एडवोकेट नवल किशोर पारीक,लोक अभियोजक परवेज नकवी,शैलेन्द्र सिंह राठौड़,डॉ.मनोज आहूजा,गजराज सिंह कानावत,पवन सिंह भाटी,अर्जुन सिंह शक्तावत, सीताराम कुमावत,एडवोकेट दशरथ सिंह कांदलोट,हनुमान प्रसाद शर्मा,विजेंद्र पाराशर,घनश्याम वैष्णव, मुकेश गढ़वाल,गजेंद्र पाराशर, आशुतोष शर्मा,द्वारका प्रसाद पंचोली, कालूराम गुर्जर,हरिराम चौधरी, रामप्रसाद कुमावत,विशाल राजपुरोहित,गजेंद्र गर्ग,इमदाद अली, भैरू सिंह राठौड़, नरेन्द्र लोधा,रवि शर्मा सहित लगभग सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page