लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 दुधवा खुर्द बूथ पर हुआ 85.70 प्रतिशत मतदान
जयपुर, 09 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की चौहटन विधानसभा में आने वाले दुधवा खुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 50 पर पुनर्मतदान के दौरान 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पुनर्मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को दुधवा खुर्द के मतदान केन्द्र पर हुए पुनर्मतदान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 1294 मतदाताओं में से 1109 मतदाताओं ने मतदान किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोट डालने आए मतदाताओं को बूथ पर छाया, पानी, बैठने की व्यवस्था, व्हीलचेयर इत्यादि सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि पुनर्मतदान में महिलाओं, पुरुषों, वृद्धजनों, दिव्यांगों सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। श्री गुप्ता ने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथ का निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा रंजन द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।
—-