उपखण्ड अधिकारी भिनाय ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
केकड़ी ,9 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) उपखण्ड अधिकारी भिनाय श्री गुरू प्रसाद तंवर ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनाय, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भिनाय, राजकीय महाविधालय भिनाय का औचक निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनाय में सफाई संबधी व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाने पर सफाई ठेकेदार को मौके पर दूरभाष से वार्तालाप कर तुरन्त सफाई व्यवस्थाओ को सही करने के निर्देष प्रदान किये गए ।
उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भिनाय में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई।
प्रधानाचार्य श्री राधेष्याम शर्मा ने बताया की वर्तमान में राजकीय महाविधालय विधालय परिसर में संचालित है। जिसके विधालय में कक्षा कक्षों की कमी हो रही है। राजकीय महाविधालय को अन्यत्र संचालित कर दिया जाये तो राजकीय विधालय के छात्रों की बैठक व्यवस्था अच्छी हो जायेगी इस संबध में उपखण्ड अधिकारी भिनाय ने विकास अधिकारी भिनाय श्री अर्जुन सिंह से दूरभाष पर वार्तालाप कर नजदीकी विधालय में रिक्त कमरो को मरम्मत करवाने के निर्देष प्रदान किए ।
ये रहे मोजूद: इस अवसर पर कार्यवाहक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉअरूण कुमार चौधरी , डॉ अल्का सैनी प्रधानाचार्य श्री राधेष्याम शर्मा, निजी सहायक नरेन्द्र गौड अध्यापक श्री अर्जुन खीची एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।