जिला कलक्टर ने किया कृषि उपज मण्डी समिति का निरीक्षण
केकडी, 7 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा कृषि उपज मण्डी का निरीक्षण किया गया।
केकडी को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निरूपम पाण्डे ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत सरकार की समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन खरीद योजनान्तर्गत कृषि उपज मण्डी के टिन शैड नम्बर 3 में केकडी को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड द्वारा संचालित खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया। खरीद केन्द्र प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह एवं लेखपाल श्री हेमराज को समर्थन मूल्य पर खरीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
समर्थन मूल्य पर दलहन की खरीद की प्राप्ति रसीद 3 दिवस में राज्य एवं केन्द्रीय भण्डार गृह से प्राप्त कर क्षेत्राीय अधिकारी राजफैड, अजमेर को भिजवाया जाए। क्रय केन्द्र केकडी पर पंजीकृत टोकन अनुसार बारदाना समय पर प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें।