बांदनवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सेन महाराज की जयंती
चारभुजा नाथ के मंदिर से निकली शोभायात्रा में समाज बन्धुओं ने दिखाई एकता की मिसाल
बांदनवाड़ा 05 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा) कस्बे में सेन समाज विकास समिति के तत्वाधान में संत शिरोमणि सेन महाराज की 724 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
विभिन्न मार्गो से गुजरी शोभायात्रा : सेन महाराज जयंती पर शोभा यात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य चौराहे से होते हुए रेलवे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में एकत्रित सेन महाराज की पूजा अर्चना की।इससे पूर्व सामुदायिक भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़ रहे जिन्होंने समाज बन्धुओं को बधाई व शुभकामनायें देते हुए सेन महाराज के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही।
कार्यक्रम में समाजसेवी एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा, भंवर सिंह राठौड़, अनिल शर्मा भी मौजूद रहे जिनका समाज बन्धुओं ने माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर सेन समाज बंधु गोपी लाल जी सेन,हंसराज जी सेन,जीवराज जी सेन,राजेंद्र जी सेन सत्यनारायण जी सेन,कैलाश जी सेन, राजेश जी सेन, फतेहचंद जी सेन,महावीर जी सेन, मिट्ठू लाललाल जी सेन,दीपक सेन, जयसिंह सेन कानाराम सेन,सुनील सेन सहित समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।
कार्यक्रम के दौरान सेन महाराज की महाआरती की गई प्रसाद वितरित किया गया एवं शाम को सामुदायिक भवन परिसर में समस्त सेन समाज का सामूहिक स्नेहभोज आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सेन जी महाराज का मंदिर बांदनवाड़ा में बनवाने का प्रस्ताव पारित किया और मंदिर निर्माण हेतु चंदा एकत्रित करने के कार्य का शुभारंभ भी किया गया।