अरावली की पहाड़ियों के बीच ऐतिहासिक चामुंडा माता के मंदिर में श्रद्धा भाव रखने वालों की होती है मनोकामना पूर्ण

0

डिप्टी कमाडेंट अजय कुमार थापा ने किया भोजन प्रसादी का आयोजन

अजमेर 05 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) अजमेर के अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित चामुंडा माता का मंदिर आस्था श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बिंदु है।यहां साल भर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।नवरात्री के समय मंदिर की रौनक देखते ही बनती है।

स्थानीय लोगो द्वारा बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने करवाया था।वे इस मंदिर में पूजाअर्चना करते थे।

बताया जाता है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान चामुंडा माता को कुल देवी मानते थे।यह भी किवदंती है कि पृथ्वीराज चौहान माता के अनन्य भक्त थे और इनके द्वारा ही मंदिर की स्थापना 1160 साल पहले हुई थी।

जहां मंदिर बना है,उसी स्थान पर माता ने सम्राट को दर्शन दिए थे।कहा जाता है कि पृथ्वीराज चौहान युद्ध पर जाने से पहले माता के मंदिर में जरूर आते थे,जहां वो माता की विशेष पूजा-अर्चना कर धोक लगाते थे।मंदिर प्रांगण में मां गंगा,भगवान भोलेनाथ, हनुमान और भैरव बाबा का भी मंदिर है।वहीं मां गंगा के मंदिर में एक छोटा सा जलकुंड है।कहा जाता है कि यह जलकुंड कभी खाली नहीं होता।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंड से हजारों गैलन पानी निकाला जाता रहा है,फिर भी यह खाली नहीं होता है। कुंड के पानी के उद्गम स्थल की किसी को जानकारी किसी को भी नहीं है।लेकिन मान्यता है कि मंदिर में आने वाले हर भक्त का दुख चामुंडा माता हर लेती है।माता के दरबार में आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।यही वजह है कि हर साल माता के मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

माता के परम् भक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के अधिकारी डिप्टी कमाडेंट अजय कुमार थापा बताते हैं कि माता के मंदिर से उनकी आस्था बरसों पुरानी जुड़ी हुई है। माता के दरबार में दर्शन मात्र से ही मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि माता रानी के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से आता है माता उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती है।

इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में अजय कुमार थापा उनकी धर्मपत्नी पूजा थापा,एडवोकेट राहुल सिंह एडवोकेट,बेटा रोहन सिंह थापा मैनेजर गोदरेज इंटिरियो गढ़वाल हैड,मुख्य मेहमान किरण सिंह जी रिटायर्ड ऑफिसर,कमांडेंट धर्मेंद्र आर्य,भावुक शर्मा साइंस अकादमी के हैड,सेशन कोर्ट अजमेर के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा उदयपुर के खास मेहमान उद्योगपति हनुमान सिंह लखावत,मानव सेवा संस्थान के आईटी हैड नरेन्द्र ठाकुर, एडवोकेट मनोज आहूजा सहित सैकड़ो पारिवारिक मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page