देवजी की पाती मिलने से होते हैं सारे शुभ काम-रघुनाथ गुर्जर
बांदनवाड़ा 04मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) मसूदा उपखण्ड की सिंगावल ग्राम पंचायत के सरपंच रघुनाथ गुर्जर ने शनिवार को अपने आराध्य देव भगवान देवनारायण के दरबार में हाजिरी लगाते हुए भोग लगाकर भोजन प्रसादी का कार्यक्रम अपने पैतृक गाँव गोपालपुरा में रखा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामपुरा तेजाजी धाम के मुख्य उपासक गादीपति रतन जी प्रजापति रहे।सरपंच रघुनाथ गुर्जर तथा कांग्रेसी नेता हरदयाल गुर्जर ने गादीपति रतन जी प्रजापति का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए भोजन प्रसादी के कार्यक्रम की शुरुआत की।
सरपंच रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि जामणी की सीख व परिवार में सुख,शांति,समृद्धि बनी हुई है जिसका आभार व्यक्त करते भगवान देवनारायण का को भोग लगाते हुए प्रसादी का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस मौक़े पर समाजसेवी व कांग्रेसी नेता हरदयाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार का दिन भगवान देवनारायण की पूजा के लिए विशेष दिन होता है। गुर्जर समाज के लोग शनिवार के दिन ही भगवान देवनारायण को भोग लगाकर इस प्रकार का आयोजन करते हैं जिसके माध्यम से वो भगवान देवनारायण का आभार भी प्रकट करते हैं तथा इसी प्रकार अपने भक्तों की रक्षा करते हुए क्षेत्र में खुशहाली बनी रहे ऐसी प्रार्थना भी करते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश पारीक के सुपुत्र अवधेश पारीक,कांग्रेसी नेता कैलाश मिश्रा,बरल के कांग्रेसी नेता कैलाश जाट,इंस्पेक्टर गजराज चौधरी, समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा,एडवोकेट अशोक जाट,सूरत राम गुर्जर,गुर्जर समाज के अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर,झबरकिया के कैलाश जाट,रामनाथ जाट सिंगावल,नारायण लाल शर्मा,धाँटोल के पूर्व सरपंच धनराज गुर्जर सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।