अजमेर अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला है-जिला जज शालिनी गोयल

0

जिला जज गोयल ने सादगी और विनम्रता से कार्य कर बार और बैंच के रिश्तों में बढ़ाई मधुरता-डॉ. मनोज आहूजा

अजमेर 02 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) जिला एवं सेशन न्यायालय अजमेर में जिला जज के रूप में पदस्थापित न्यायाधीश शालिनी गोयल तथा न्यायाधीश अजंता अग्रवाल का स्थानांतरण होने पर गुरुवार को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा व बार के पूर्व उपाध्यक्ष सत्यनारायण हावा के नेतृत्व में दोनों जजेज के सम्मान में सेशन न्यायालय अजमेर में विदाई व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों जजेज को बुके देकर व साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया।

इस मौक़े पर बार एसोसिएशन अजमेर के अधिवक्ता ईमरान खान,एडवोकेट नमन जैन,एडवोकेट शिवप्रसाद कुलदीप,एडवोकेट प्रवीण सिंह, एडवोकेट विक्रम सिंह, एडवोकेट भानू प्रताप सिंह शक्तावत,एडवोकेट संदीप मीणा,एडवोकेट महिपाल सिंह राठौड़,एडवोकेट अरविन्द सिंह,एडवोकेट प्रवीण सहित अन्य अधिवक्ता साथियों ने बुके भेंट कर न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट कर नए पदस्थापन की बधाई व शुभकामनायें दी।

इस मौक़े पर आहूजा ने कहा कि जज शालिनी गोयल ने सादगी और विनम्रता से काम करके अजमेर के न्यायिक परिवार सहित बार और बैंच के सौहार्द पूर्ण रिश्तों की गरिमा को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है।उन्होंने कहा कि गोयल ने अजमेर के विभिन्न न्यायालयों में अपनी बेहतरीन सेवाएं दी है।

गोयल ने अपने कार्यकाल में सभी अधिवक्ताओं सहित पक्षकारों के साथ निष्पक्षता और समानता का व्यवहार रखते हुए अपने न्यायिक कार्यों का संपादन किया है इसलिए उन्हें हर व्यक्ति पूरा सम्मान देता है।इसके साथ ही गोयल ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से भी अच्छा व्यवहार रखा है जिसकी वजह से उन्हें हर वर्ग का पूरा सम्मान मिलता है और लगातार मिल रहा है।उन्होंने कहा कि गोयल ने न्यायिक गरिमा का ध्यान रखते हुए शांत स्वभाव तथा चेहरे पर मुस्कुराहट रखते हुए न्यायिक कार्यों का संपादन किया है इसलिये उनके द्वारा किये गए फैसले मील का पत्थर साबित होंगे।

इस मौक़े पर गोयल व अग्रवाल ने अधिवक्ता साथियों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जजेज को हमेशा वकीलों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उन्होंने भी अजमेर के अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखा है और आगे भी वो सीखने की कोशिश करती रहेंगी उन्होंने कहा कि बार और बैंच के सौहार्द पूर्ण रिश्तों से ही एक न्यायाधीश अपने महान उद्देश्य में सफल हो पाता है इसलिये वो सदैव अच्छे वकीलों का आदर सम्मान करती हैं और कई बार उनसे अकादमीक डिसकस भी करती है जिससे ना केवल लेटेस्ट अपडेट मिलते हैं वरन ज्ञान में भी वृद्धि होती है उन्होंने कहा कि एक अच्छा जज वो ही होता है जो बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता रखते हुए अपने न्यायिक कार्यों को निष्पदित करता है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं है हम सभी रोज कुछ ना कुछ नया सीखते हैं और फिर उसका प्रयोग करते हैं ये जीवन ऐसे ही चल रहा है और चलता रहेगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए ऐसे ही प्यार,आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page