समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए ऑफलाइन गिरदावरी प्राप्त कर तुरंत पंजीकरण करवा सकते है किसान

0

बून्दी, 2 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अंतर्गत  राजस्व जिला कोटा ,बाराँ, बूंदी ,झालावाड़ ,गंगापुरसिटी एवं सवाई माधोपुर जिले मे एफसीआई  सहित एजेंसियो  की मंडियों मे खरीद  कार्य  चल  रहा है  रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य गेंहू खरीद कार्य दिनांक 10 मार्च से शुरू हो चुका है जो कि दिनांक 30 जून तक अनवरत रूप से जारी रहेगा द्य इस हेतु पंजीकरण प्रक्रिया दिनांक 20 जनवरी से प्रारंभ कर दी गयी थी जो दिनांक 25 जून तक अनवरत रूप से जारी रहेगी। अगर किसी  किसान भाई ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है  तो हाथों हाथ अपना पंजीकरण करवा सकता है इसके लिए  आवश्यक दस्तावेज लेकर किसान खरीद केंद्र पर आए और तुरंत अपना पंजीकरण करवा सकते है  इस कार्य मे खरीद केंद्र पर पदस्थापित कर्मचारी आपकी पूरी मदद करेगे साथ ही पिछले दिनों मे कई इलाकों मे पाला पड़ने  व मावठ कम होने से दाने अपरिपक्व रह गए और फसल पकाई के समय हवा व तेज धूप के कारण गेंहू की चमक कम रही ऐसे मे किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने मे दिक्कत हो रही थी केंद्र के खाद्य मंत्रालय ने गेंहू के गुणवत्ता मापदण्डों मे छूट दी है  अपरिपक्व व टूटे दृ सिकुड़े हुए दाने के गेंहू की अधिकतम सीमा 6 प्रतिशत निर्धारित थी जिसे अब 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है गेंहू की चमकहीन की सीमा 70 प्रतिशत तक स्वीकार्य है।

मंडल कार्यालय कोटा के अंतर्गत  अभी तक 31570 किसानो ने खरीद के लिए पंजीकरण करवा लिया है द्य इस वर्ष गेंहू का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा 2275 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसके उपर 125 प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है द्य इस प्रकार किसानो को प्रति क्विंटल 2400 का भुगतान भारतीय खाद्य निगम द्वारा 48 घंटो से पहले उनके जन आधार लिंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा ।अब तक 11475 किसानों को उनकी उपज 97174 एमटी का  तुरंत समय पर बोनस सहित भुगतान कर दिया गया है  समय पर भुगतान  से किसानों मे काफी खुशी है  अभी तक लगभग बोनस सहित 109.41 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया चुका है।

इस वर्ष भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अधीन राजस्व जिला कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड एवं सवाई माधोपुर में  भारतीय खाद्य निगम को 35 केंद्र तथा राज्यध्अन्य केन्द्रीय एजेंसियों को 124 केंद्र आवंटित किये है जिनमे समर्थन मूल्य गेंहू खरीद कार्य किया  जा रहा है इस  हेतु  व्यापक स्तर पर पोस्टेर्स बैनर एवं मुन्नादी के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page