अजमेर की बार है सर्वश्रेष्ठ बार-कौशल सिंहसिंह के कार्यकाल में न्यायिक परिवार को मिली ऊँचाइयाँ- सत्यनारायण हावा
अजमेर 02 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच अजमेर के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा की और से गुरुवार को सेशन कोर्ट अजमेर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कौशल सिंह के सम्मान में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।बार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण हावा ने बताया कि अजमेर में पदस्थापित न्यायाधीश कौशल सिंह का अजमेर से बांसवाड़ा स्थानांतरण हो जाने के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट सत्यनारायण हावा ने कहा कि न्यायाधीश कौशल सिंह का कार्यकाल अत्यंत सराहनीय रहा है इन्होने युवा अधिवक्ताओं को बहुत सपोर्ट किया तथा उन्हें बहुत काम सिखाया ।
उन्होंने कहा कि सिंह के कार्यकाल में न्यायिक परिवार की गरिमा में काफ़ी वृद्धि हुई है इसलिये सिंह का कार्यकाल सदैव याद रहेगा।उन्होंने हावा को भावभीनी विदाई देते हुए उनका साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
इस मौक़े पर सिंह ने कहा कि उन्हें बार का अभूतपूर्व सहयोग मिला इसलिये वो अच्छे से न्यायिक कार्यों को सम्पादित कर सके उन्होंने कहा कि बार और बैंच के सहयोग से ही हम आमजन को न्याय रूपी प्रसाद देने में सक्षम हो पाते हैं ।
उन्होंने अजमेर बार के सदस्यों की तारीफ करते हुए आगे भी ऐसा ही व्यवहार बनाए रखने की अपील करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।आयोजित कार्यक्रम में संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट,एडवोकेट संदीप मीणा, एडवोकेट ईमरान खान,एडवोकेट नमन जैन,एडवोकेट प्रवीण,एडवोकेट अरविन्द सिंह,एडवोकेट विक्रम सिंह रावत,एडवोकेट महिपाल सिंह राठौड़, एडवोकेट शिवप्रसाद कुलदीप सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।जिन्होंने न्यायाधीश सिंह को भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।