एकलव्य एकेडमी का वार्षिकोत्सव हुआ आयोजित
केकड़ी 01 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर के समीपवर्ती गांव सरसडी के एकलव्य एकेडमी का वार्षिक उत्सव बुधवार को ब्यावर रोड कनक वाटिका में मनाया।
ग्राम सरसडी में स्थित एकलव्य एकेडमी का प्रथम वार्षिक उत्सव डॉ रामलाल वर्मा व भूपेंद्र हिनोनिया के आतिथ्य मे ब्यावर रोड स्थित कनक वाटिका में मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि डॉ रामलाल वर्मा व भूपेंद्र हिनोनिय द्वारा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई साथ हीअनेक गतिविधियां व खेल कूद में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित अनिल कुमार वर्मा आशा वर्मा ,माया जाट , आयुषी टेलर, विकास बडोला, किशन लाल गुर्जर, सुनीता गुर्जर आदि मौजूद थे।मंच संचालन, प्रियंका हिनोनिया ने किया।