लाईसेंस व आरसी के स्मार्ट कार्ड शुल्क रिफंड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल तक

0

केकड़ी ,30 अप्रेल (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार द्वारा एक अप्रेल से लाईसेंस व आरसी के स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था को पूर्ण समाप्त कर दिया गया है। इनके स्थान पर ई डीएल एवं ई आरसी उपलब्ध करायी जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी श्री दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि जिन लाईसेंस धारियों व वाहन स्वामियों द्वारा लाइसेंस व आरसी के स्मार्ट कार्ड की फीस जमा है और उनकों 31 मार्च 2024 तक स्मार्ट कार्ड जारी नही हुए है।

वे https://jinsharanam.com/transport/smart card fees refund.html लिंक द्वारा स्मार्ट कार्ड फीस के रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल नियत है । इसके लिए ऐसे वाहन स्वामी अथवा लाइसेंस धारी जिनकी रगार्ट कार्ड फीस जमा है और तकनीकी कारणों से स्मार्ट कार्ड जारी नहीं हुए है ।

वे 30 अप्रैल तक उक्त लिंक द्वारा स्मार्ट कार्ड फीस रिफंड हेतु आवेदन कर रिफंड प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि दिये गये लिंक पर क्लिक के पश्चात आपके आवेदन का एप्लीकेशन नं इंद्राज करे तत्पश्चात डीएल तथा आरसी का चुनाव कर कार्यालय का चुनाव करें तथा फॉर्म को फाइनल सबमिट करें । अंतिम तिथि पश्चात् स्मार्ट कार्ड की फीस के रिफंड के आवेदन किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page