लोकसभा आम चुनाव-2024 में हुआ 59.22 प्रतिशत औसत मतदान
अजमेर, 26 अप्रेल(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) रिटर्निंग आफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया में 59.22 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र दूदू में 54.29 प्रतिशत, किशनगढ़ में 59.55 प्रतिशत, पुष्कर में 59.91 प्रतिशत, अजमेर उत्तर में 63.77 प्रतिशत, अजमेर दक्षिण में 63.15 प्रतिशत, नसीराबाद में 59.07 प्रतिशत, मसूदा में 57.48 प्रतिशत तथा केकड़ी में 58.08 प्रतिशत मतदान हुआ। सांख्यिकी आंकडे आने पर मतदान प्रतिशत में आंशिक परिवर्तन हो सकता है।