कांग्रेसी नेत्री पीसी सी सचिव डॉ. अर्चना सुराणा ने दर्जनों गांवो का दौरा कर रामचंद्र चौधरी के पक्ष में किया प्रचार
भिनाय 22 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) भिनाय सरपंच व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव डॉ. अर्चना सुराणा ने सोमवार को मसूदा विधानसभा क्षेत्र के केरोट, कुरथल, कादोलाई, बड़ली,बगराई, देवलिया कलां,मुंडिया का खेड़ा,चापानेरी, गुड्डा खुर्द सहित दर्जनों गांवो का दौरा कर लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को जिताने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस के गारंटी कार्ड बांटते हुए कहा कि देश को सुशासन कांग्रेस ही दे सकती है।
संविधान व देश की रक्षा के लिए उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए रामचंद्र चौधरी को गांव के गरीव व किसानों का मसीहा बताया और उन्हें अजमेर लोकसभा सीट से योग्य उम्मीदवार बताते हुए जिताने का आव्हान किया इस मौक़े पर सुराणा के साथ कांग्रेसी कार्यकर्त्ता हेमेंद्र सिंह पंवार,अय्यूब चने वाला, इरफ़ान चौहान, फूलचंद सांसी, इक़बाल मोहम्मद,प्रदीप व आयुष सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे जिन्होंने गांव में घर घर जाकर गारंटी कार्ड बांटते हुए चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की।