रामनवमी पर्व पर गौशाला की 250 गायों को लापसी खिलाकर किया पुण्य, गो सेवा से बड़ी नहीं कोई सेवा-दाऊ राम शर्मा
बांदनवाड़ा 17 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) रामनवमी के पावन पर्व पर कस्बे के साँवरिया सेठ गौशाला की गायों को लापसी खिलाकर पावन पर्व की शुरुआत की गई।
गौशाला अध्यक्ष बिंदु सिंह जी शेखावत ने बताया कि बलवन्ता निवासी शिवराज पोसवाल व चावंडिया निवासी भोलू गुर्जर ने समाजसेवी बनवारी दास वैष्णव से प्रेरित होकर आज गौशाला की 250 गायों को लापसी समर्पित की जिसे समाजसेवी व भाजपा मंडल अध्यक्ष दाऊ राम शर्मा के नेतृत्व में बनवारी दास वैष्णव, ओमप्रकाश लौहार,चेतन मेघवंशी,शिक्षक रामस्वरूप जांगू, शिक्षक पंकज शर्मा,बुधराज रेगर, अभिषेक पारीक,अशोक ठाकुर,मोनू शर्मा,अनुराग शर्मा सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी व गौ भक्त मौजूद रहे।
इस मौक़े पर दाऊ राम शर्मा ने बताया कि बलवंता निवासी शिवराज जी पोसवाल के परिवार में कोई समस्या होने पर उन्होंने अपनी समस्या बनवारी दास वैष्णव को बताई जिन्होंने नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा के माध्यम से उस समस्या का निराकरण किया जिस पर उन्होंने भोजन प्रसादी करने की इच्छा जाहिर की थी इस पर वैष्णव ने उन्हें गौशाला में गायों के लिए पुण्य कार्य करने की सलाह दी जिससे प्रेरित होकर उन्होंने आज गौशाला की 250 गायों को लापसी का भोजन करवाकर पुण्य लाभ कमाया इस मौक़े पर उनके साथ चावंडिया निवासी भोलू गुर्जर व देवनारायण मंदिर के पुजारी हरलाल गुर्जर तथा गणेश गुर्जर भी मौजूद रहे।
इस मौक़े पर समाजसेवी ओमप्रकाश लौहार ने कहा कि सनातन संस्कृति की धुरी गोमाता है।जिस घर मे गाय वास करती,वह घर मंदिर बन जाता है।गाय जिस घर में होती है,वहां लक्ष्मी आती है।गाय सेवा से बड़ी कोई सेवा नही।वे सभी बड़े भाग्यशाली लोग है, जो गो सेवा में लगे हुए है।उनके अच्छे पुण्यों की बदोलत उन्हें ये अवसर मिला है।वेद लक्षणा देशी गाय के दूध, घी में जो ताकत है,वह किसी अन्य गाय के उत्पाद में नही।गो दूध कई बीमारियों की अचूक रामबाण औषधी है।