अलवर 17 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिलेभर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें आमजन ने बढचढकर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य के साथ जिले के प्रत्येक ब्लॉक में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराई गई जिसके तहत मतदाता जागरूकता पम्पलेट वितरण, किसानों, मनरेगा श्रमिकों, औद्योगिक श्रमिकों, विभिन्न प्रतिष्ठानों, विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को मतदान करने हेतु विभिन्न जगहों पर पीले चावल बांटकर निमंत्राण दिया गया। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों पर मतदाता जागरूकता के पम्पलेट्स आदि वितरित किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि मतदान दिवस 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान कर लोकतंत्रा के पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने हेतु व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, व्हील चैयर व सभी के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि मतदाताओं को कम से कम कतार में लगना पडे।