गुलगांव में डॉ.अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाई जयंती,किया उनको याद
सावर 15 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम गुलगांव में रविवार को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को जयंती के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा का माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलगांव सरपंच नीरज चौधरी ने की। इस दौरान भीमसेना जिला महासचिव द्वारका प्रसाद चंदेल, भीम आर्मी गुलगांव अध्यक्ष बनवारी रेगर, कोषाध्यक्ष सुरेश रेगर,वार्ड मेंबर रामपाल खटीक, पूर्व वार्ड मेंबर हरचंद रेगर,सूरजकरण रेगर,चेतन रेगर, आईटीआई निदेशक पप्पू नोगिया, रामकरण रेगर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।