बघेरा में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा के साथ निकली भव्य कलशयात्रा
बघेरा,14 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव पर शोभायात्रा के साथ भव्य कलश यात्रा का हुआ आयोजन।
तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत:
मंदिर पुजारी सत्यनारायण पाठक ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर वराह सागर से 251 कलशो की पूजा – अर्चना कर महिलाओ ने कलश सिर पर धारणकर बैन्ड बाजो की मधुर स्वर लहरियो के साथ वराह मन्दिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई।
प्रमुख मार्गो से गुजरी यात्रा:
कलश यात्रा देवगाँव गेट, जैन मन्दिर, बलदाऊ मन्दिर, सदर बाजार, जाट मौहल्ला, टोडा गेट, माली मौहल्ला, बापू बाजार, सलारी गेट, पाराशर मौहल्ला, गणेश मन्दिर होते हुए जगन्नाथ मन्दिर पहुॅची। भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदाऊ तथा बहन सुभद्रा की प्रतिमा को बलदाऊ मन्दिर से रथ में विराजमान कर ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाए व पुरुष नाचते गाते चल रहे थे। वही रामधुनि मण्डल के सदस्य ढोलक – मजीरो पर रामधुनि गाते हुए चल रहे थे।
पुष्पवर्षा से जगह-जगह हुआ स्वागत :
शोभायात्रा व कलश यात्रा का जगह – जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शिरकत करने वाले श्रृद्धालुओं का ग्राम वासियो ने शीतल पेय व फल वितरित कर स्वागत किया। प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव में 60 गावों के धाकड़ समाज के लोगो और ग्रामवासियों ने भाग लिया।