आयोलाल झूलेलाल के नारों से गुंजायमान रहा कस्बाभगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में झूम उठे सिंधी समाज के युवा

बांदनवाड़ा 10 (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) कस्बे के सिंधी समाज के लोगों ने चेटीचंड का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया समाज बंधुओं ने झूलेलाल मन्दिर में सामुहिक आरती कर झंडारोहण किया।
चेटीचंद महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत,मंडल अध्यक्ष दाऊराम शर्मा, भगवान सत्यनारायण मंदिर समिति अध्यक्ष जयमल रेहलानी, पंचायत समिति सदस्य सुनील शर्मा,सरपंच पुत्र भंवर सिंह राठौड़ व विश्वदेव कुमावत पधारे जिनका समाज बन्धुओं ने तिलक लगाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया तथा भगवान झूलेलाल का प्रसाद वितरित किया।

इस मोके पर उपस्थित समाज बन्धुओं ने भगवान झूलेलाल की आरती व पल्लव पहनकर भगवान झूलेलाल की मूर्ति पर मत्था टेककर घर, परिवार, समाज व देश की खुशहाली की कामना की मुख्य चौराहे पर प्रसाद का वितरण करते हुए युवाओं ने लाल झूलेलाल के गीतों पर नृत्य गान करते हुए खुशियाँ बांटी। इससे पूर्व युवाओं ने कस्बे में वाहन रैली भी निकाली।
सिंधी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र कृपलानी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झूलेलाल जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई जिसमें समाज बंधुओं ने महाआरती कर कस्बेवासियों को प्रसाद का वितरण कर भगवान झूलेलाल के मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए गुजरी।जिसमें भगवान झूलेलाल व शिव पार्वती तथा राधे कृष्णा की झांकी निकाली गई शोभायात्रा के साथ समाज के स्त्री पुरुषों व नवयुवकों ने नाच गाना करते हुए अपने इष्ट देवता भगवान झूलेलाल के गीतों पर जमकर नाच गाना किया।

शोभायात्रा का स्वागत: शोभायात्रा का जगह जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगवान झूलेलाल की महाआरती की जोत एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा द्वारा जलाई गई तथा आरती भावना कृपलानी द्वारा की गई।महाआरती व शोभायात्रा के दौरान समाज के ओमप्रकाश आहूजा,मेघराज बेलानी,कन्हैयालाल लछवानी,लेखराज बेलानी,शंकरदास बेलानी,राजू कृपलानी,मनोज कृपलानी,नरेश पहलवानी,किशोर समनानी,धर्मेंद्र किशनानी,नारीमल बेलानी,हितेश किशनानी,मनोज आहूजा,दिलीप लालवाणी,जय कृपलानी,पुरुषोत्तम बेलानी,नरेश लछवानी,दिलीप लछवानी,कमलेश बेलानी,भगवान लालवाणी,दयाल सतनामी,गोविंद पहलवानी,नरेश आहूजा,सुनील लालवाणी,लक्की किशनानी,जय तेजवानी,नीरज नामवानी,तोलाराम लालवाणी,दिलीप लछवानी,राहुल लछवानी,राजू लालवानी,थांवर दास लालवानी,मनीष पहिलवानी,बंटी लछवानी,दीपक कृपलानी,नरेश बेलानी,जतिन आहूजा,भगवान लालवानी,विकास कृपलानी,गौरव लालवानी,अजय सामनानी,गोलू किशनानी,अमित पहलवानी,हनी लछवानी,कृष्णा बेलानी सहित देवी किशनानी,सपना कृपलानी,पुष्पा कृपलानी,देवी कृपलानी,भारती लालवानी,कुंती कृपलानी,विषणी लालवाणी,चंचल कृपलानी,कविता बेलानी,लवीना कृपलानी,हर्षिता लालवानी,शालिनी आहूजा,नेहा कृपलानी,मानसी कृपलानी,सोनम आहूजा,कांता बेलानी,ज्योति बेलानी,अंजू कृपलानी आदि मौजूद रहे।शोभायात्रा के दौरान क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह मौजूद रहे।