जिला शिक्षा अधिकारी (मा) गोविंद नारायण शर्मा ने स्कूल का किया,औचक निरीक्षण जांची व्यवस्था
केकड़ी 6 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शनिवार को केकड़ी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री गोविंद नारायण शर्मा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी का औचक निरीक्षण किया जिसमे कक्षा 8 उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण एवं मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें केंद्र पर उत्तर पुस्तिका जांच कार्य में लगे हुए शिक्षकों एवं केंद्र प्रभारी से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं सभी कार्मिकों की उपस्थित लेकर के कार्मिकों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन भी किया।
परीक्षाओं की गोपनीयता गंभीरता एवं इसके साथ विभागीय दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु संग्रहण वितरण केंद्र प्रभारी प्रधानाचार्य हेमन पाठक एवं सहप्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया ताकि परीक्षा परिणाम समयबद्ध रूप से तैयार हो सके ।