जिला समान परीक्षा योजना 9 वीं एवं 11 वीं की परीक्षा 06 अप्रैल से 18 हजार से ज्यादा विद्यार्थी, बनाए 272 सेन्टर
केकड़ी 05 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिसा समान परीक्षा योजना माध्यमिक शिक्षा केकड़ी द्वारा आयोजित 9 वी एवं 11वी की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये परीक्षा 6 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी।
पांच ब्लॉक में बनाया सेंटर : जिले के 5 ब्लोकों में 272 सेन्टर बनाए गये है दोनों परीक्षाओं में करीब 18 हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।जिला समान परीक्षा योजना फेकड़ी के अध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा के मुताबिक परीक्षाएँ सुबह की शिफ्ट में होंगी।
संयोजक पारस मल जैन ने बताया कि कक्षा 9वीं में हिन्दी माध्यम के लगभग 10500 विद्यार्थी एवं अंग्रेजी माध्यम के लगभग 500 विधार्थी रजिस्ट्रङ्ग है इसी प्रकार कक्षा 11 में हिन्दी माध्यम के लगभग 7000 एवं अंग्रेजी माध्यम के 250 विधार्थी रजिस्ट्रड है।
किस ब्लॉक में कितने सेन्टर : भिनाय ब्लॉक में 57, केकड़ी में 62,सरवाड में 70, सावर में 36, और टोडारायसिंह ब्लॉक में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।