बार और बैंच के सौहार्द पूर्ण रिश्तों की आधारशिला है होली स्नेह मिलन-कुंतल जैन

0

बार और बैंच के रिश्तों में मिठास घोलने का है उद्देश्य-राम अवतार मीणा

केकड़ी 01 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा )जिला बार एसोसिएशन केकड़ी की और से सोमवार को आयोजित होली स्नेह मिलन के कार्यक्रम में बार और बैंच का अनूठा सामंजस्य देखने को मिला, अपर जिला न्यायाधीश कुंतल जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बार और बैंच के रिश्तों में मधुरता आती है।अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि केकड़ी बार कि और से आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह एक अनूठा कार्यक्रम होता है जिसके माध्यम से रिश्तों में मधुरता कायम होती है और उनका उद्देश्य भी यही है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए एडवोकेट मनोज आहूजा ने कहा कि बार और बैंच के सौहार्द पूर्ण रिश्तों का रोल मॉडल है केकड़ी।हर वर्ष की भांति आज स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए सर्वप्रथम बार की और से बैंच को बधाई व शुभकामनायें दी गई जिसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम जिसके पूर्व फूलों की वर्षा कर बार और बैंच ने होली खेली।अधिवक्ता नवल किशोर पारीक ने रंग बदलने वाले लोगों पर कटाक्ष करते हुए होली के त्यौहार पर कविता पाठ कर सबकी दाद लूटी। वहीं बार की और से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,एडवोकेट चेतन धाभाई व एडवोकेट सत्यनारायण हावा ने होली स्नेह मिलन के उद्देष्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर बैंच की और से उपखण्ड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने कहा कि बार और बैंच के सहयोग से ही हम समाज को न्याय देने में सफल हो पाते हैं।न्यायाधीश मर्यादा शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा सदैव से ही बैंच का सहयोग किया जाता रहा है इसी वजह से हम अपना न्यायिक कार्य अच्छे से सम्पादित कर पा रहे हैं उन्होंने केकड़ी बार एसोसिएशन की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए सभी को होली की शुभकामनायें दी।

इस मौक़े पर न्यायाधीश कुंतल जैन, न्यायाधीश अम्बिका सोनी,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार करोल, बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा,पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेट, एडवोकेट मगन लाल लोधा,एडवोकेट नवल किशोर पारीक,परवेज नकवी, एडवोकेट चेतन धाभाई,लोकेश शर्मा, एडवोकेट दशरथ सिंह,एडवोकेट अनुराग पांडेय,एडवोकेट गजराज सिंह कानावत, एडवोकेट घनश्याम वैष्णव, एडवोकेट सुनील जैन,विशाल राजपुरोहित,गजेंद्र पाराशर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में बार उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मनोज आहूजा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page