जालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हुआ फागोत्सव का आयोजन, भजनों से रिझाया कन्हैया को,खेली फूलो की होली,
बघेरा 30 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में जालेश्वर महादेव मंदिर मंदिर के तत्वाधान में शनिवार को फाग उत्सव का आयोजन किया।
भजनों की स्वर लहरी: इस मौके पर श्रीकृष्ण की आराधना की और भक्तिमय होकर महावीर उपाध्याय एंड पार्टी ने होली के फाग गीत गाए साथ ही इस मौके पर फूलों की होली खेली गई जो आयोजन विशेष आकर्षण रही ।
झूमे भक्त: भजनों के साथ रंग बिरंगे फूलो की होली खेली गई जिससे पूरा वातावरण फाल्गुन की खुशी में सराबोर हो गया। इस मौके पर महिलाओं, पुरुषो, बच्चो ने भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए जिसमे भंवर मीना का नृत्य कार्यक्रम का आकर्षण रहा।
इन्होंने बताया कि: आयोजक टीम के सदस्य राजेंद्र जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे महिलाओं बच्चो और पुरुषो ने लुफ्त उठाया। भजन मंडली के श्री महावीर उपाध्याय, शंकर जोशी,गोविंद जांगिड़ ने शानदार भजनों किं प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में फाग गीतों से नृत्य, भजनों से आराधना कर इस त्योहार को आनंद से मनाया गया है ताकि त्योहार की खुशियां बांटी जा सकें।इस मौके पर महिलाओं, पुरुषो, बच्चो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।