पीसांगन के पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत ने ठोकी ताल,अधिवक्ता रावत लड़ेंगे निर्दलीय के रूप में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अजमेर 28 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागु होते ही गुरुवार को पीसांगन के पूर्व प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोकते हुए गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
इस मौक़े पर रावत ने कहा कि युवा साथियों और समाज बंधुओ के आग्रह पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है।सबकी सलाह मशविरा लेने के बाद वो पूर्व सूचना देकर अपने समर्थकों के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करते समय उनके साथ अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम गुरबक्शानी, एडवोकेट खींया सिंह रावत व एडवोकेट राजेश भाटी मौजूद रहे ।
जिन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रावत यदि चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें 36 ही कौम का समर्थन मिलना तय है तथा युवा मतदाता व अधिवक्ता समुदाय का पूर्ण समर्थन मिलेगा।