बांदनवाड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों को दी होली की मुबारक़बाद
बांदनवाड़ा 26 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) रंगों के पावन पर्व होली के अवसर पर कस्बेवासियों ने धुलण्डी का पर्व हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को रंग व ग़ुलाल लगाकर बधाई व शुभकामनायें दी। मुस्लिम समाज के पूर्व सदर अब्दुल समद लौहार व शब्बीर मोहम्मद ने हिन्दू भाइयों के घर पर जाकर उन्हें होली के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं इस खास मौक़े पर कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा के मित्र वरिष्ठ अधिवक्ता सिकंदर खान ने बोरावड़ (नागौर) से बांदनवाड़ा पहुंचकर बधाई व शुभकामनायें दी।
इस मौक़े पर फाईव स्टार प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश मेहरा, पत्रकार अशोक ठाकुर व पत्रकार लक्ष्मण सिंह ने इसे साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बताई कहा कि आज जहां मुस्लिम समाज के त्योहारों पर हिन्दू लोग जाकर उन्हें बधाई देते हैं तथा इसी प्रकार मुस्लिम समाज के लोग भी हिन्दुओं के त्योहारों पर पहुंचकर उन्हें बधाई व शुभकामनायें देते हैं जो सही मायने में इस देश की सांस्कृतिक विरासत है।
इस मौक़े पर पत्रकार राजेश मेहरा सहित अशोक ठाकुर व लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने एडवोकेट सिकंदर खान व उनके साथ आए उनके मित्र रामचंद्र मेघवंशी का दुपट्टा ओढ़ाकर व साफा पहनाकर अभिनन्दन कर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी।