भारतीय खाद्य निगम के केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर होगी गेंहू खरीद

0
IMG_20240322_192914

गत वर्ष की तुलना में दोगुना खरीद केंद्र स्थापित
गेहूं बेचने में समस्या पर हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क

केकड़ी ,22 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारतीय खाद्य निगम के मण्डल कार्यालय अजमेर के अधीनस्थ राजस्व जिले अजमेर, भीलवाड़ा, पाली एवं नागौर में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

अजमेर मंडल कार्यालय के मंडल प्रबंधक श्री देवेंद्र चौमाल ने बताया कि सभी किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके | इस हेतु भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय अजमेर द्वारा उक्त जिलों में कुल 17 खरीद केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। यह गत वर्ष की तुलना में दोगुने हैं। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी ।

उन्होंने बताया कि ​​भारतीय खाद्य निगम द्वारा खोले गए खरीद केन्द्रों में अजमेर​ जिले में भारतीय खाद्य निगम अजमेर एवं किशनगढ़,ब्यावर में ​बिजयनगर , भीलवाड़ा​ में गुलाबपुरा, भारतीय खाद्य निगम भीलवाड़ा, गंगापुर एवं मांडलगढ़ शाहपुरा ​ में शाहपुरा, जहाजपुर एवं कोटडी, केकड़ी​ जिले में केकड़ी एवं कादेड़ा, पाली​ जिले में भारतीय खाद्य निगम मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर, सोजत रोड तथा नागौर जिले में मेड़ता सिटी में खरीद केंद्र खोले गए हैं ।

उन्होंने बताया कि ​भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्रों पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मोड्यूल के माध्यम से किया जा रहा है | राज्य सरकार द्वारा दिनाँक 20 जनवरी 2024 से किसानों का पंजीकरण शुरू हो चुका है ।

इस हेतु किसानो को अपना पंजीकरण पोर्टल mspproc.rajasthan.gov.in पर ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवाना होगा। किसान अपना गेहूं बेचते समय पंजीकरण पोर्टल से अपना टोकन जारी कराएँ ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके |
उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद केंद्रो पर समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद दिनांक 10 मार्च से शुरू हो चुकी है ।

कृषि मंडी मांडलगढ़ भीलवाड़ा में शुक्रवार 22 मार्च को सरना निवासी महिला किसान भागुती जाट के गेहूं का तौल किया एवं 4 घंटे के भीतर भुगतान सीधा किसान के बैंक खाते में जमा करवा दिया गया। ​किसान अपने जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट में मिसमैच त्रुटि को समय रहते ठीक करवाएँ तथा जमीन की हकदारी संबंधी विसंगतियों को ठीक करवाएँ। किसान अपनी गिरदावरी चेक करें एवं कोई भी त्रुटि हो तो उसे ठीक करवाएँ।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार के द्वारा 125 रूपए प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है । इसे मिलाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है|

भारत सरकार द्वारा किसानो को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचरिकताये पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार साफ़ सुथरा गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अपील की जाती है । भारतीय खाद्य निगम द्वारा उन्हें उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा |

उन्होंने बताया कि यदि किसानों को सरकारी खरीद केंद्रो पर कणक एवं गेंहू बेचान मे किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आ रही हो तो सहायता हेतु आप हेल्प लाइन नंबर 18001806030 पर संपर्क कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page