होली स्नेह मिलन के आयोजन से बिखरती है स्नेह के रंगों की खुशबु-चंद्रभान सिंह राठौड़

0

बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों की मिसाल है अजमेर का होली स्नेह मिलन-डॉ. मनोज आहूजा

होली स्नेह मिलन के कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश टंडन की एंकरिंग जमाती है रंग

अजमेर 21 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) जिला बार एसोसिएशन अजमेर की और से शुक्रवार को होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में बार और बैंच का अनूठा सामंजस्य देखने को मिलता है।इस प्रकार के कार्यक्रमों से बार और बैंच के रिश्तों में मधुरता आती है।अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर बार की और से आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह एक अनूठा कार्यक्रम होता है जिसके माध्यम से बार और बैंच के रिश्तों में मधुरता के रंग बिखरते हैं।जो अपने आपमें ऐतिहासिक कार्यक्रम होता है।

कार्यक्रम में बार और बैंच के पदाधिकारियों की तरफ से रंगा रंग प्रस्तुतियाँ दी जाती है।जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है,आज भी जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में स्थित लाइब्रेरी भवन के ऊपर अधिवक्ताओं, न्यायाधीश तथा न्यायिक कर्मचारियों ने शुक्रवार को होने वाली प्रस्तुति की रिहरसल करते हुए साथियों से सुझाव मांगे तथा रंगा रंग प्रस्तुतियों में साथ देने वाली म्यूजिकल ग्रुप के सुझाव से बेहतरीन तैयारियां की,जिसको देखते हुए शुक्रवार को होने वाले आयोजन से जिला बार एसोसिएशन का नया इतिहास बनने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।होली स्नेह मिलन का यह आयोजन हिंदुस्तान के न्यायिक परिवार में एक बेमिसाल कार्यक्रम होता है जिसके माध्यम से बार और बैंच के रिश्तों में मधुरता आती है जो न्यायिक परिवार के लिए आवश्यक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page