अभियोजन विभाग का पीड़ित को न्याय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका

0

जाने माने क़ानून विशेषज्ञ हेमंत सिंधी को मिली संभाग की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी

अजमेर 21 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) अपराधियों को पकड़कर क़ानून के हवाले करने वाली पुलिस का नाम हम सभी अक्सर सुनते ही है।और उन्हें श्रेय भी देते हैं।मीडिया में भी पुलिस के उन अधिकारीयों की बहादुरी के किस्से छपते हैं जो अपनी कार्यकुशलता व बहादुरी के दम पर अपराधियों पर नकेल कसते हैं।उन्हीं अपराधियों को जब कोर्ट से सजा मिलती है तब सत्यमेव जयते के साथ सजा करने वाले न्यायाधीश के भी क़सीदे पढ़े जाते हैं और उन्हें भी मीडिया में स्थान मिलता है।निश्चित तौर पर अपराधी को उसके अंजाम तक पहुँचाने में पुलिस और न्याय विभाग दोनों का ही महत्वपूर्ण रोल है लेकिन पुलिस और न्यायालय के मध्य एक और विभाग है जो अपराधियों को सजा दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।उस विभाग का नाम है अभियोजन विभाग जिसे हम आम भाषा में सरकारी वकील भी बोलते हैं।

आपराधिक मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने से लेकर मुकदमे के अंतिम निस्तारण तक इस विभाग का महत्वपूर्ण रोल होता है। इस विभाग के बिना ना तो आपराधिक मामलों में निष्पक्ष व विधिसम्मत अनुसन्धान की कल्पना की जा सकती है और ना ही उस मामले को अदालत में प्रमाणित कर सजा करवाने की कल्पना की जा सकती है। इसलिए आपराधिक मामलों को साबित कर अंजाम तक पहुंचाने में इस विभाग का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। हम बात करते हैं अजमेर संभाग के अभियोजन विभाग की तो अजमेर संभाग में अब जाने माने विधि विशेषज्ञ हेमंत सिंधी को सयुंक्त निदेशक अभियोजन विभाग की जिम्मेदारी मिली है।जिनका काम ना केवल अजमेर संभाग की सभी अदालतों में काम करने वाले अभियोजन अधिकारीयों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखना हैं।वरन जिले के सभी पुलिस स्टेशनों पर दर्ज होने वाले बड़े अपराध जैसे हत्या, डकैती,बलात्कार, साइबर क्राइम में पुलिस के अधिकारीयों द्वारा किये जाने वाले अनुसन्धान के तरीके बताना है।

इसके साथ ही संभाग के अभियोजन अधिकारीयों, सहायक अभियोजन अधिकारीयों को विभागीय अधिसूचनाओं की जानकारियां देना,उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक निर्णयों में पारित दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाना भी है।चेहरे पर सदैव मुस्कान रखते हुए अपने काम को पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से करने वाले अभियोजन विभाग के स्मार्ट ऑफिसर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के लेटेस्ट जजमेंट्स से सदैव अपडेट रहते हैं।जिसकी वजह से अभियोजन विभाग में इनका विशिष्ट स्थान है।ऐसे बेहतरीन ऑफिसर के नव पदस्थापन के अवसर पर गुरुवार को पॉजिटिव परसन ग्रुप के अध्यक्ष व पारिवारिक न्यायालय के ऑफिस अधीक्षक संदीप माथुर,वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह रावत, नसीराबाद बार के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत प्रजापति,युवा एडवोकेट संदीप माथुर ने अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए सिंधी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि हमारा विश्वास ये भी है कि इस संभाग में अभियोजन विभाग आपके निर्देशन में बेहतरीन काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page