बच्चों का सर्वांगीण विकास करना प्राज्ञ ग्रुप ऑफ़ संस्थान की पहली प्राथमिकता-डॉ. नवल सिंह

0

श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी करेंगे क्षेत्र का नाम रोशन -सुरेन्द्र पीपाड़ा

बांदनवाड़ा 19 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टलडॉ.मनोज आहूजा ) कस्बे में सोमवार शाम को भिनाय रोड़ स्थित श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल कैम्पस में श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल भिनाय का छठा वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजू ढाबरिया व चंद्रभान ढाबरिया रहे जिन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास करवाने वाले विद्यालय की आवश्यकता होती है जो इस प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।

उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सर्वोतम विद्यालय के रुप में यह विद्यालय परचम लहराएगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र पीपाड़ा ने कहा कि किसी भी शेक्षणिक संस्थान के स्तर की जानकारी ऐसे आयोजनों से ही हो पाती है उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी एक दिन इस विद्यालय व गाँव का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भी तारीफ़ करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी।इससे पूर्व प्राज्ञ ग्रुप के एमडी डॉ.नवल सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि प्रधान सम्पत राज लोढ़ा विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र पीपाड़ा,अंकित तातेड़, महावीर कच्चारा,गुमान सिंह कर्णावत, प्रेमराज बोहरा,संजय लोढ़ा,नेमीचंद लोढ़ा,उत्तम जी मेहता,अभयराज सुराणा,रूपजी लोढ़ा,सुभाष वर्मा, बच्छराज जाट,विश्वदेव कुमावत का माला व साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।इस मौक़े पर डॉ.नवल सिंह ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है इस विद्यालय के माध्यम से वो उन अभिभावकों का सपना पूरा करेंगे जो अपने बच्चों को महानगरों में भेजकर स्कूल व हॉस्टल की भारी भरकम फीस भरते हैं तथा ब्रांडेड विद्यालयों में एडमिशन दिलवाकर पूरा करना चाहते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान सम्पत राज लोढ़ा ने कहा कि वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने जिस प्रकार अभिभावकों और दर्शकों का मन में विद्यालय के प्रति एक अच्छा सम्मान जनक स्थान बनाया है उससे विद्यालय के उच्च स्तर की जानकारी लगाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव व विद्यालय में होने वाले आयोजन विद्यालय का आईना होते हैं।उन्होंने विद्यालय के एमडी डॉ.नवल सिंह,प्रिंसिपल कीर्ति जैन सहित शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता व उनके अनुभवों की तारीफ करते हुए आव्हान किया कि अभिभावक अपने बच्चों को बाहर भेजने की बजाय इस विद्यालय में प्रवेश दिलवाएं उन्होंने कहा कि हमारे गांव को श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के रूप में बेहतरीन विद्यालय के रूप में सौगात मिली है हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इनका सहयोग करें।विद्यालय के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाजसेवा का उधेश्य लेकर ही प्राज्ञ ग्रुप ने इस विद्यालय की नींव रखी है वो विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय व संस्कारवान शिक्षा देने का वादा करते हैं।उन्होंने विद्यालय में अध्ययन करवाने वाले शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता व पूर्व अनुभव की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि वो इस विद्यालय के माध्यम से अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।डॉ.नवल सिंह ने कहा कि प्राज्ञ पब्लिक स्कूल भिनाय में बिजयनगर,गुलाबपुरा से भी बेहतरीन अध्ययन प्रणाली अपनाई जा रही है उन्होंने बताया कि विद्यालय की अनुभवी प्रिंसिपल कीर्ति जैन व उच्च प्रशिक्षित टीचर्स बच्चों को संस्कार वान शिक्षा प्रदान कर रहे हैं बान्दनवाड़ा वासियों को भी शीघ्र ही श्री प्राज्ञ स्कूल की सौगात मिलने वाली है।वहीं वार्षिकोत्सव के माध्यम से रामायण अभिनय,हनुमान चालीसा, नृत्य नाटक और संगीत की विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ इस कार्यक्रम ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक सन्देश भी दिए।कार्यक्रम में दृषिका कुम्हार,महक खींची,हर्षित कसरवाल, बेबी युहाना,श्रस्ती जांगिड़,यशस्वी, दिव्या जांगिड़,छवि जैन,पार्थ मेवाड़ा, प्रनुषा मिश्रा,अनिरुद्ध सिंह,पुर्विका जैन,मयंक जांगिड़,मोहम्मद तौफीक, उदय गिरी,तेजास्विनी देवड़ा,जयश्री राठौड़ को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसी प्रकार विद्यार्थी तन्मय सिंह, सलीना बानो,पुर्विका जैन,यशस्वी, रक्षा व आलिया मालावत को स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।समारोह में श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रिखब चंद हिंगड़,सचिव संजय लोढ़ा,विनोद ढाबरिया,भीम सिंह जी हिंगड़,उतम चंद जी मेहता एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा,शिक्षक अमिताभ सनाध्य, कैलाश मिश्रा,राजेंद्र टेलर,रामसुख गुर्जर,रितेश मिश्रा रीडर अविनाश शर्मा,व्यापारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश तेजवानी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page