पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च: शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व निर्विघ्न हो चुनाव,जनता में हो सुरक्षा का भाव – जिला कलक्टर
केकड़ी ,19 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी 16 मार्च से प्रभावशील हो गई है। जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो, आदर्श आचार संहिता का पालन हो और आगामी त्योहारों को भी ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से आयोजित करने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने, आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तथा आमजन को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित करने के लिए शहर के मुख्य मार्गो से पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत बस स्टैंड से हुई। जो पॉल टॉकीज, सरसडी गेट ,खिड़की गेट, सदर बाजार ,घंटाघर, देवगांव गेट, भट्टा बस्ती होते हुए बघेरा रोड स्थित कृषि उपज मंडी के गेट पर संपन्न हुआ।
फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश पहुचाना था कि, निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्र चुनाव हेतु, जिला पुलिस प्रशासन उनके साथ है। आगामी त्योहार भी वह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाएं । साथ ही अधिकाधिक मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया ।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामचंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी, वृत अधिकारी श्री हर्षित शर्मा, सहित जिला पुलिस एवं मेवाड़ भील कोर के हथियारबंद जवानों ने भाग लिया।