लोकसभा आम चुनाव- 2024, मतगणना कार्य के लिए 804 एआरओ की नियुक्ति की अधिसूचना जारी
जयपुर, 18 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (मतगणना) की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 19 अप्रेल एवं 26 अप्रेल 2024 को निर्धारित मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार एआरओ की नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 804 एआरओ नियुक्त किए गए हैं। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 80 इसके बाद सीकर में मतगणना कार्य के लिए 66 एआरओ लगाए गए हैं।