राजाराम चौधरी एडवोकेट एडिशनल सेंट्रल गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त
जयपुर 18 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट व पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट राजाराम चौधरी को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण जयपुर में भारत सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु नियुक्त किया गया है।
चौधरी केकड़ी जिले के छोटे से गांव उगाई के निवासी है तथा किसान पुत्र हैं।श्री राजाराम चौधरी एडवोकेट को एडिशनल सेंट्रल गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर नियुक्त किया गया है।राजाराम चौधरी एडवोकेट को यह नियुक्ति विधि एवं न्याय मंत्रालय एवं विधि कार्य विभाग नई दिल्ली द्वारा जारी आदेश दिनांक 16 मार्च 2024 द्वारा प्रदान की गई है।
उन्होंने नियुक्ति के लिए भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री बसंत सिंह छाबा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करेंगे।चौधरी की इस नियुक्ति से राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता साथियों सहित केकड़ी के अधिवक्ता साथियों में भी ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर चौधरी के चाहने वाले मित्रों द्वारा बधाई व शुभकामनायें