राजपुताना संघ परिवार का सामाजिक सरोकार, जरूरतमंद का किया आर्थिक सहयोग
केकड़ी 18 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले के सरवाड़ तहसील के अरवड़ ग्राम में राजपूत समाज ने अपने सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाकर जरूरतमंद को राहत पहुंचाई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवाड़ तहसील के अरवड़ ग्राम में आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणी की मासिक पेंशन शुरु कर उसे राहत दी है। जय राजपुताना संघ परिवार द्वारा संचालित व विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना के तहत राजपुताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह (विप्सा) रेटा की प्रेरणा से चलाई जा रही यह मुहिम क्षात्र धर्म से प्रेरित व समाज के उत्थान के लिए सराहनीय है।
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणियों को मासिक पेंशन, सिलाई मशीन व उनके बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस मौके पर शक्ति सिंह बड़ला ,रणजीत सिंह खीरिया, यशराज सिंह बघेरा सहित समाज बंधु आदि उपस्थित थे।