कॉनफैड की 38वीं वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन आमजन की आवश्यकताओं के अनुसार सेवायें देने के लिये नवाचार अपनायें -प्रशासक, कॉनफैड
जयपुर, 15 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं प्रशासक कॉनफैड ने कहा कि बदलते आर्थिक परिवेश में कॉनफैड एवं सभी सदस्य जिला सहकारी भण्डार अपने परम्परागत व्यवसाय की सीमा से बाहर निकल कर वर्तमान में बाजार की जरूरतों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये एवं नवाचारों के द्वारा आमजन को बेहतर सुविधायें एवं सेवाये उपलब्ध करायें।
श्रीमती अर्चना सिंह शुक्रवार को सहकार भवन परिसर में राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की 38वीं वार्षिक साधारण सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कॉनफैड द्वारा आमजन को विक्रय केन्द्रों के माध्यम से गुणवत्तायुक्त उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ-साथ राज्य के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार सामग्री एवं राज्य के कारागार में बन्दियों के लिये केन्टीन संचालित कर गुणवत्तापूर्ण सामग्री उचित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रशासक ने कहा कि बाजार में अकूत संभावनाए हैं और कॉनफैड को चाहिये कि वह आमजन की मांग के अनुसार अपने उत्पादों को बाजार में प्रतिस्पर्द्धी दरों पर उपलब्ध कराये। इससे अधिकाधिक लोग सहकारिता से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश में जिन प्रदेशों में सहकारी उपभोक्ता क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से अच्छा कार्य किया जा रहा है उनका अध्यधन करवाया जायेगा ताकि ऐसे नवाचारों को प्रदेश की आवश्यकता एवं पारिस्थितिकी के अनुसार अपनाया जा सके।
प्रबंध निदेशक कॉनफैड श्रीमती शिल्पी पाण्डे ने कहा कि कॉनफैड सभी उपभोक्ताओं के लिये गुणवत्तायुक्त सेवायें उपलब्ध करा रहा है तथा बाजार की मांग के अनुसार विविध व्यवसायों के द्वारा सेवायें देकर सहकारिता के प्रति विश्वसनीयता को और दृढ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिये सदस्य संस्थाओं को अधिकतम लाभांश 7.50 प्रतिशत प्रदान किया जायेगा।
महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार ने वार्षिक साधारण सभा में एजेण्डावार विवरण सदस्यों के समक्ष रखा तथा बताया कि कॉनफैड द्वारा वर्ष 2022-23 में 1471.49 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। वार्षिक साधारण सभा द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये 2530.00 लाख रुपये का बजट पारित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त रजिस्ट्रार मार्केंटिग श्री दिनेश कुमार शर्मा, उपभोक्ता भंडारों एवं केवीएसएस के निर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रशासक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।