अधिवक्ताओं ने अपने साथी अधिवक्ता अजय शर्मा का विलंबित जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया
जयपुर 15 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा)राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के विद्वान अधिवक्ता अजय शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को अधिवक्ता साथियों द्वारा उनके कार्यालय में पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ मनाया।अधिवक्ता साथी नीरज जोशी और मनोज आहूजा ने बताया कि उनके अजीज मित्र का जन्मदिन यूँ तो 27 फ़रवरी को था लेकिन उक्त दिवस को आवश्यक कार्य होने की वजह से उनका जन्मदिन महोत्सव में उपस्थित नहीं हो सका लेकिन आज अधिवक्ता साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से सरप्राइज गिफ्ट देते हुए उनका माला पहनाकर अभिनंदन किया व केक काटकर जन्मदिन की विलंबित हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट नीरज जोशी ने कहा कि जन्मदिन मनाने कि इस परिपाटी से ना केवल आपसी रिश्तो में प्रगाढ़ता उत्पन्न होती है बल्कि एक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ जिस प्रकार से काम किया जाता है।उसका परिणाम भी सार्थक रूप से देखने को मिलता है।
इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभाग अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि अधिवक्ता अजय शर्मा एक संघर्ष शील,व्यवहार कुशल और मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी एडवोकेट हैं जो चेहरे पर सदैव मुस्कान रखते हुए सभी साथियों का आदर सम्मान करते हैं।उनके इसी व्यवहार की वजह से हाईकोर्ट बार में वो सभी के चहेते हैं और आज जन्मदिन के अवसर पर उनके इसी व्यवहार का रिटर्न गिफ्ट अधिवक्ता साथियों द्वारा उनका जन्मदिन मनाकर दिया।
इस अवसर पर अजय शर्मा ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी प्रकार का प्यार और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की।जन्मदिन समारोह में एडवोकेट नीरज जोशी,डॉ.मनोज आहूजा,एडवोकेट अनिमा जैन,एडवोकेट पूनम शर्मा, उत्कृष्ट आर्य,करण सिंह राजावत सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।