मसूदा विधानसभा क्षेत्र में पांच करोड़ की लागत से बनेगी दस सड़कें,राज्य सरकार ने जारी की वित्तीय स्वीकृति
मसूदा 13 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) स्थानीय प्रत्याशी के रूप में वीरेंद्र सिंह कानावत के मसूदा विधायक बनने के बाद क्षेत्र को विकास के पँख लगने प्रारम्भ हो गए हैं।इसी क्रम में राज्य सरकार ने मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत की अनुशंसा पर मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दस नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों की वित्तिय स्वीकृति जारी की है।इन दसों सड़कों की कुल लम्बाई 25 किलोमीटर है। सड़कों के लिए राशि स्वीकृत होने पर संबंधित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।यहाँ महत्त्वपूर्ण बात ये भी है कि विधायक कानावत ने बिना भेदभाव के 5 सड़कें मसूदा उपखण्ड के अधीन आने वाले गाँवो में बनाने की सिफारिश की है तो इसी प्रकार 5 सड़कें भिनाय उपखण्ड के अधीन आने वाले गाँवो के लिए की है। दोनों ही उपखण्ड का समान विकास की भावना रखने वाले विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत की कार्यशैली से आमजन काफ़ी संतुष्ट व खुश होते दिखाई दे रहे हैं।विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने बताया कि जालिया से खुटिया तक तीन किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए 55 लाख रूपये, श्यामगढ़ के लिए सम्पर्क सड़क साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी के लिए 60 लाख रूपये,जामोला से सतावड़िया चार किलोमीटर सड़क के लिए सत्तर लाख रूपये,बेगलियावास से फतेहगढ़ तीन किलोमीटर सड़क के लिए बहत्तर लाख तीस हजार रूपये,रामगढ़ चौराहे से मसूदा रामगढ़ रोड़ तक डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए 25 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार मसूदा विधानसभा के उपखण्ड भिनाय के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत सोबड़ी में सम्पर्क सड़क एक किलोमीटर और दो सौ मीटर लम्बी के लिए तैतीस लाख रूपये,भिनाय तेलाड़ा रोड़ से प्रतापपुरा डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए तैतीस लाख रूपये, रामालिया से पिलोदा तीन किलोमीटर और 600 मीटर लम्बी सड़क के लिए उनियासी लाख बीस हजार रूपये, कनेई खुर्द से निमेड़ा जाने वाली एक किलोमीटर और 700 मीटर लम्बी सड़क के लिए सैतीस लाख 50 हजार रूपये, नेशनल हाइवे 79 से हियालिया तक दो किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए 35 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति जारी की गई है।