बालिकाएँ साईकिल चलाकर स्कूल आएंगी तो सुविधा व स्वास्थ्य दोनों में फायदा होगा-वीरेंद्र सिंह कानावत

0

बालिकाएँ सरकारी सुविधाओं का लाभ लेकर नए आयाम छुएं-सुभाष वर्मा

भिनाय 13 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि बालिकाए साइकिल चलाकर स्कूल आएगी तो सुविधा व स्वास्थ्य दोनों लाभ होंगे। वे बुधवार को भिनाय में ब्लॉक स्तरीय साइकिल वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भिनाय में अस्थायी कॉलेज चलाने के लिए छ कमरों की मरम्मत करवाने के लिए पंचायत समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।उन्होंने कहा पुराने जमाने में छात्र छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए साइकिल भी नसीब नही थी।सबको पैदल ही स्कूल जाना पड़ता था।आज सरकार बालिकाओं को साइकिल, स्कूटी,लेपटॉप उपलब्ध करवा रही है।साइकिल चलाने से कई रोगों से मुक्ति मिलेगी।

कम गति से वाहन चलाने व हेलमेट हमेशा लगाने के लिए पाबन्द किया जावे : उन्होंने इस दौरान संस्था प्रधान राधेश्याम शर्मा को विद्यालय में सप्ताह में एक बार अभिभावकों को भी बुलाकर मीटिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे तेजगति से वाहन चलाते है वो हेलमेट भी नही लगाते हैं।उन्होंने थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया को ऐसे बच्चों की रोककर कम गति से वाहन चलाने व हेलमेट हमेशा लगाने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महिला व बालिकाए सुरक्षित है।अपराध में कमी आई है।

बालिका विद्यालय खुलवाने का आश्वासन : उन्होंने इस दौरान बालिका विद्यालय खुलवाने का आश्वासन दिया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण केवट ने कहा कि पूरे ब्लॉक में 1850 साइकिलों का वितरण होगा।भाजपा मंडल दाऊ राम शर्मा ने पूर्व वर्ती गहलोत सरकार को जमकर कोसा।जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए मेहनत के साथ जुटकर सफलता हासिल करने का आह्वान किया।

सफलता के नए आयाम छूने की अपील : जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उपयोग कर सफलता के नए आयाम छूने की अपील की।उन्होंने भिनाय में बालिका विद्यालय अलग से खोलने की मांग की।रीको खोलने की कि भी मांग की।कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व कई नृत्य संगीत प्रस्तुत किए।इस दौरान विकास अधिकारी अर्जुन सिंह शेखावत,थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया,प्रधान प्रतिनिधि संजय लोढा,मण्डल अध्यक्ष दाऊ राम शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल मेवाडा, टीकम आचार्य,भाजपा नेता हरलाल गुर्जर,तुलसीराम खींची, रामसुख गुर्जर,नाथूराम रायका, ताराचंद मेवाडा,बलवीर सिंह राठौड़,कैलाश जाट ,सुरेन्द्र सिंह राठौड़,पूरणमल रेगर, कानसिंह रावत, गुमानसिंह रावत,देवकरण गुर्जर,रामरतन वैष्णव,सुरेश जांगिड़,दयाल नायक, सूर्यकांत खीची,सूर्यदेव सिंह,मंगलचंद गुर्जर, अभिषेक पारीक,हेमेंद्र सिंह ,जयदीप सिंह सहित कई भाजपाई मौजूद थे।अंत मे स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान राधेश्याम शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चंद्रावती तेजवानी व अध्यापक अर्जुन खींची ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page