चित्रों से सीखेंगे नौनिहाल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का हो रहा सौन्दर्यकरण डीएमएफटी फंड से खनन क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में किया जा रहा विकसित, करवाए मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य, खिलौने व उपकरण की करवाई उपलब्धता

0

चित्रों से सीखेंगे नौनिहाल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का हो रहा सौन्दर्यकरण

डीएमएफटी फंड से खनन क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में किया जा रहा विकसित, करवाए मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य, खिलौने व उपकरण की करवाई उपलब्धता

चूरू, 12 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) अब जिले के नौनिहाल चित्रों के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियां सीखेंगे और खेल-खेल में सीखते हुए दिमागी कसरत करेंगे। जिले में किए गए विशेष नवाचार अंतर्गत जिले के खनिज प्रभावित क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य होने के साथ खिलौने व उपकरण सहित सह-शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि तत्कालीन जिला कलक्टर ने डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के फण्ड से जिले के बीरमसर पहाड़ी, गोपालपुरा पहाड़ी, रणधीसर पहाड़ी, लोढ़सर पहाड़ी, सरोठिया पहाड़ी आदि खनिज प्रभावित गांवों के आस-पास  महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत परियोजना- बीदासर, सुजानगढ़, रतनगढ़, राजगढ़, तारानगर, सरदारशहर के विभागीय भवनों में संचालित 64 आगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत एवं सुदृढीकरण के कार्य करवाए गए हैं। इसी के साथ आर्ट पेटिंग व चित्रकारी द्वारा सुसज्जित कर मॉडल आंगनबाडी केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्राें पर उपस्थित होने वाले नौनिहालों तथा मानदेयकर्मियों के उपयोग हेतु मनोरंजन, सह-शैक्षणिक व शिक्षा प्रदान करने वाली सामग्री उपलब्ध करवाने की पहल की गई है। इस नवाचार में 64 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रति केन्द्र खिलौना किट, फिसल पट्टी, एलईडी टीवी, साउण्ड सिस्टम, बच्चों के लिए 16 कुर्सी एवं 2 टेबल, कारपेट (गलीचा), रिकॉर्ड रखने हेतु 1 स्टील अलमारी आदि सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।

शेखावत ने बताया कि इसी क्रम में 11 विभागीय भवनों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य एवं 22 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आर्ट पेटिंग/चित्रकारी से सुसज्जित कर मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। शेष रहे केन्द्रों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु सक्षम स्तर से तकमीना प्राप्त करने एवं आर्ट पेटिंग का कार्य प्रक्रियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page