मतदाता सूची में नाम खोजने के लिए विशेष अभियान -बीएलओ रविवार को प्रातः 11 से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

0

अजमेर, 9 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार रविवार को समस्त मतदान केन्द्राें पर मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बीएलओ प्रातः 11 से सांय 6 बजे तक मतदान केन्द्राें पर उपस्थित रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मददेनजर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक एवं मतदान केन्द्र वगैरह के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करने के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि नाम खोजने के अभियान के दौरान समस्त बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल फंक्शनरीज मतदान केन्द्राें पर उपस्थित रहेगी। इस दौरान मतदाता एप्स वीएचए, ईसीआई सक्षम, सी-विजिल, 1950 मतदाता जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियाें को निर्वाचन विभाग के निर्देशाें की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है। स्वीप नोडल अधिकारी ललित गोयल ने बताया कि अजमेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को आयोजित होने वाले विशेष अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम खोजने वालाें की सूचना गूगल शीट में अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page