पीड़ित को संतुष्ट करना ही हमारी प्राथमिकता-पुलिस उप अधीक्षक बंशीलाल पंडेर
गुलाबपुरा 09 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) भीलवाड़ा जिले के शहरी क्षेत्र गुलाबपुरा में नवपदस्थापित पुलिस उप अधीक्षक बंशीलाल से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें नव सृजित शाहपुरा जिले के गुलाबपुरा सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी है।उनका मुख्य उद्देश्य पीड़ित को राहत पहुंचाना है जो उनकी ड्यूटी है।
उन्होंने बताया कि सन्न 1996 में जब राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद की जिम्मेदारी मिली थी तब ही उन्हें शपथ दिलाई गई थी कि वो भारतीय संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे साथ ही पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना व राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं की पालना करना उनकी ड्यूटी है।जिनकी पालना करते हुए वो आज पुलिस उप अधीक्षक बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र काफी पिछड़ा है।यहां की जनता को जागरूक करते हुए मुख्यालय से मिले निर्देशों की पालना की जाएगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ नशे के अपराधियों के बारे में जानकारी मिली है जिस पर नकेल कसेंगे साथ ही जीरो टॉलरेंस नीति लागू की जाएगी।उन्होंने बताया कि गुलाबपुरा सर्किल में दो थानों की जिम्मेदारी उन्हें मिली है वो दोनों थाना क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से 2024 की जो प्राथमिकताएं मिली हुई है उन पर फोकस करते हुए टीम के साथ उस पर बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।
क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे,आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास में बढ़ोत्तरी हो अपराधियों में पुलिस के प्रति डर हो ये भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।1996 बैच के सब इंस्पेक्टर बंशीलाल पंडेर को पुलिसिंग का काफ़ी लम्बा अनुभव है। अजमेर जिले के अंराई से थानाधिकारी की जिम्मेदारी शुरुआत करने वाले पंडेर ने रुपनगढ़,किशनगढ़ भीलवाड़ा, जहाजपुर, उनियारा में बेहतरीन सेवाएं देते हुए राजस्थान पुलिस का नाम बुलंद किया।
इंस्पेक्टर बनने के बाद भीलवाड़ा जिले में एसीबी में बेहतरीन काम करते हुए मुख्यालय से सम्मानित हुए जिसके बाद भीलवाड़ा जिले के गंगापुर व अजमेर जिले के मदनगंज में बेहतरीन सेवाएं देने के बाद पुलिस उप अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर आईजी ऑफिस में स्टाफ ऑफिसर के पद को सुशोभित किया और अब इनकी बेहतरीन सेवाओं और अनुभव को देखते हुए इन्हें गुलाबपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।राजस्थान पुलिस में सेवाएं देते हुए बेदाग छवि के साथ 28 साल की बेहतरीन सेवाएं देने के अवसर पर आज अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर अजमेर जिले के न्यायिक कर्मचारी मनोज मिश्रा भी मौजूद रहे।