मोरल स्पोर्ट से बच्चों का बढ़ता है आत्मविश्वास-फय्याज मोहम्मद

बांदनवाड़ा 09 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में आज बांदनवाड़ा कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक में कक्षा 12 के परीक्षार्थियों ने जियोग्राफी व फिजिक्स विषय की परीक्षा दी।इस अवसर पर विद्यालय के केंद्रधीक्षक फय्याज मोहम्मद द्वारा परीक्षा में उपस्थित होने वाले बालक बालिकाओं को माँ सरस्वती के दरबार में उपस्थिति लगाकर प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षा के नाम से अपने मन में किसी प्रकार भय नहीं आने दें।जैसे हम विद्यालय में परीक्षा देते आए हैं वैसे ही परीक्षा देनी है।मन में ये विश्वास रखकर परीक्षा दें कि हमें सब आता है आखिर हमने साल भर मेहनत भी तो की ही है।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी बालक बालिकाओं को पेन,पेंसिल या किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो वो बिना घबराहट के परीक्षा प्रभारी से मांग सकते हैं।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पूरा प्रश्न पत्र पढ़कर जो प्रश्न अच्छे से याद हो उसका उत्तर पहले लिखें तथा साफ साफ लेखनी में लिखें।विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले इस प्रकार से दिए जाने वाले सकारात्मक सहयोग से बालक बालिकाओं के अभिभावकों ने केंद्रधीक्षक फय्याज मोहम्मद व विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

वहीं इस मौक़े पर फय्याज मोहम्मद ने बताया कि दसवीं की कक्षा में 344 विद्यार्थी तथा 12 वीं की कक्षा में 288 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं जिनके लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया गया है तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में परीक्षा सम्पादित की जा रही है जिसमें टीम का अच्छा सहयोग मिल रहा है।