हर हर महादेव से गूंजे शिवालय,समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने सपत्निक महारुद्राभिषेक में भाग लिया
बांदनवाड़ा 08 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) उपखंड भिनाय सहित सभी गांवों व कस्बों में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बांदनवाड़ा गांव के प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव के मंदिर में रात्रि जागरण के साथ मंदिर को भव्यता के साथ सजाया गया।प्रदेश स्तरीय कलाकारों ने रात्रि जागरण करते हुए भोले बाबा के भजनों से सबको सरोवार कर दिया और शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का मेला उमड़ पड़ा।श्रद्धालुओं ने शिव परिवार को जल,दूध,शहद,घी एवं दही से नहला कर उनका श्रृंगार किया विशेष पूजा करते हुए प्रसाद एवं फल का भोग लगाया एवं भक्तों में प्रसाद को वितरित किया।भक्तों व श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को रिझाने के लिए मंदिर का श्रृंगार करते हुए भोले बाबा के दरबार में विभिन्न प्रकार के फलों व बेलपत्रों को अर्पित करते हुए शिव परिवार का महाजलाभिषेक किया।
इस महत्त्वपूर्ण दिवस के अवसर पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली। मंदिर समिति की और से विशेष इंतजाम किये गए।भक्त लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए देखे गए।
इस मौक़े पर कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मंदिर में पहुंचकर फल व बेलपत्र अर्पित करते हुए जलाभिषेक करते हुए शिव परिवार की आराधना की।पंडित पवन पारीक ने विधि विधान के साथ शिव परिवार की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ ही मंदिर में विराजित भगवान राधे-कृष्णा व बजरंग बली की भी पूजा आराधना करते हुए महा आरती कर भगवान के भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।इसी प्रकार भगवान सत्यनारायण के मंदिर में विराजित शिव परिवार का जलाभिषेक करते हुए भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली।यहाँ भी सेकड़ों शिव भक्तों ने शिव परिवार को बेलपत्र व फल अर्पित करते हुए महाशिवरात्रि का पर्व मनाया।कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को उनके अजीज व आदरणीय सरपंच साहब स्वर्गीय नात्थूलाल जी चौपड़ा के ईंट भट्टे पर स्थित शिव मंदिर पर आयोजित समारोह में उपस्थित होकर भगवान को बधाई व शुभकामनायें दी।इस मोके पर सरपंच साहब के सुपुत्र बहादुर,संजय सहित गजेंद्र सिंह राठौड़,माणक रेबारी,रामनारायण जांदू,उमराव जांगू,जयसिंह फड़ोल्या, कल्याण चोपड़ा,कमलेश चोपड़ा, देवेंद्र शर्मा,नारायण फड़ोल्या सहित शिव भक्त मौजूद रहे जिन्होंने चौपड़ा परिवार की और से आयोजित भोजन प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होकर चौपड़ा परिवार को इस महापर्व की बधाई व शुभकामनायें दी।
इस मौक़े पर आहूजा ने कहा कि भोले बाबा की सालगिरह पर क्षेत्रवासियों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है तथा भोले बाबा की असीम कृपा सभी पर बनी हुई जो सदैव इसी प्रकार बनी रहे यही प्रार्थना और यही दुआ करता हूं। इसके साथ ही सबके घरों में उजाला करने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी आज कार्यालय में स्थित शिव मंदिर पर उत्सव का आयोजन किया जिसमें भी आहूजा ने उपस्थित होकर भगवान शंकर सहित विधुत विभाग के रामदेव रावत व महेन्द्र रावत सहित अजीज मित्र नवल किशोर शर्मा को बधाई व शुभकामनायें दी।आज के इस पावन पर्व पर भगवान शंकर को बधाई व शुभकामनायें देने के साथ साथ यह प्रार्थना करता हूं कि शंकर भगवान सबका भला करे।