भावनेश्वर महादेव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब…

0

विधायक कानावत,एडवोकेट आहूजा, सरपंच राठौड़ ने उपस्थित होकर दी बधाई व शुभकामनायें

बांदनवाड़ा08,मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/मनोज आहूजा) निकटवर्ती ग्राम मथानिया में नवनिर्मित शिव परिवार के भावनेश्वर महादेव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर सम्पन्न हुआ।

मंदिर समिति के दयाल नायक ने बताया कि मंदिर पर कलश व झंडा चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं 5 दिवस से चल रहे विष्णुपुराण यज्ञ में भी आज श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति दी।निर्धारित समय से पूर्व मंदिर पर कस्बे के सेकड़ों महिला पुरुष ढोल नंगाड़ों के साथ झंडा लेकर पहुंच गए।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के मुख्य आचार्य पुजारी हाबूजी नायक ने मूर्तियों का जलाभिषेक करवाने के बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई।जिसके बाद मूर्ति स्थापना की गई।इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।स्थापना के बाद मंदिर में होने वाली पहली आरती पंडित हाबूजी नायक द्वारा की गई जिसमें मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत,क्षेत्र के जाने माने एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा,सिंगावल के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे वहीं मंदिर समिति की और से बीजेपी एससी मोर्चा जिला मंत्री दयाल नायक,पूर्व उपसरपंच नाथू नायक, श्रवणलाल, रामप्रसाद,रामधनकल्याण,गणपत,सांवरा,नोरत,मुन्नालाल, अशोक,देवीलाल सहित अमित जी तिवारी, रामबक्ष, महादेव,सांवरलाल, बबलू,प्रहलाद,जगदीश,दयाल,रामा जी,लालाजी जी सहित समस्त रघुवंशी नायक समाज के लोग मौजूद रहे।जिन्होंने विधायक कानावत,एडवोकेट मनोज आहूजा व पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौड़,समाजसेवी रतन खारोल का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।

वहीं इस मौक़े पर विधायक कानावत ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े भाग्यशाली लोग होते हैं जिनको मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिलता है।उन्होंने ग्रामीणों को इस शुभ मौक़े के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी
हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन व लिया भोजन प्रसाद…
मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को एक पर्व की भांति मनाते हुए ग्रामवासियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।राजकीय कर्मचारी अवकाश पर रहे तथा पूरा गांव व आसपास के लगभग 20 गांवों के महिला व पुरुष शामिल हुए जिनकी तादाद लगभग दो हजार की थी।सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति की और से भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया था।जिसका सभी ने आनंद लिया।

विष्णुपुराण महायज्ञ और मूर्ति स्थापना करवाने वाले आचार्य तथा पंडित पुजारियों का भी ग्रामीणों द्वारा अभिनन्दन किया गया।गांव के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा आज का दिन,मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालुओं का जिस तरह से सैलाब उमड़ा और मंदिर की व्यवस्थाएं की गई ऐसा भव्य आयोजन ग्राम के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

कस्बे के नायक समाज ने कहा कि बरसों पहले उन्होंने भगवान शिव का मंदिर बनाने का सपना देखा था जो आज पूरा होने पर वो सभी लोग अत्यंत खुश हैं ऐसी ख़ुशी उनके जीवन में पहले कभी नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page