आमजन में विश्वास अपराधियों में डर बनाने की रहेगी प्राथमिकता-एएसपी दुर्ग शंकर राजपुरोहित

0

अपराधियों के छक्के छुड़ाकर आमजन को राहत देने में माहिर आरपीएस दुर्ग शंकर राजपुरोहित ने संभाली एएसपी पद की कमान

अजमेर 07 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा )जिले में नवनियुक्त अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर मुख्यालय दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले भर से नागरिकों के मिलने वालों का तांता लगा हुआ है।सहज सरल और मिलनसार स्वभाव के दिखने वाले राजपुरोहित अपराधियों के छक्के छुड़ाकर आमजन को राहत देने में खासे माहिर हैं।राजपुरोहित इससे पूर्व भी अजमेर जिले में सीओ नॉर्थ के पद पर रहते हुए अपराधियों के छक्के छुड़ा चुके हैं।इसलिये अजमेर वासियों को जैसे ही इनके पदस्थापन की जानकारी मिली तो आम जनता ने काफी राहत की सांस लेते हुए ख़ुशी जाहिर की। राजपुरोहित ने एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए भी नित नए आयाम स्थापित कर डीजीपी डिस्क सहित राजस्थान पुलिस के कई अवार्ड प्राप्त किये हैं जिसके चलते राजपुरोहित की लोकप्रियता का ग्राफ आमजन में काफी बढ़ा है।जिसके चलते आमजन उनसे मिलकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।राजस्थान पुलिस सेवा में चयन होने के बाद से ही राजपुरोहित ने कई जिलों में नौकरी करते हुए आमजन के मध्य पुलिस की छवि को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका हासिल की है उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें राज्य सरकार ने अब अजमेर जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।एएसपी राजपुरोहित से आज बार एसोसिएशन अजमेर के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण हावा,एडवोकेट अशोक सिंह रावत सहित,अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभाग अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट ने गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान पुलिस का जो नारा है उस नारे को बुलंद किया जाएगा।आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता है और रहेगी।जिले की कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए टीम के साथ बेहतरीन काम किया जाएगा जिसमें जनता का भी सहयोग लिया जाएगा।एएसपी की कार्यशैली देखकर बहुत अच्छा लगा।इस अवसर पर उनका माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत करते हुए नव पदस्थापन की बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page