राष्‍ट्र की समृद्ध संस्‍कृति की वाहक है महिलाएं- श्री देवनानी, प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्‍बोधन को श्री देवनानी ने ग्रामीण महिलाओं के साथ कानोता में सुना

0

जयपुर, 6 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि महिलाएं राष्‍ट्र की समृद्ध संस्‍कृति की वाहक है। भारत की महिलाएं कर्मठ, मेहनती और निष्‍ठावान है। भारत ऐसा राष्‍ट्र है जहां नारी की पूजा होती है। पुरातन काल से भारत में नारी को महत्‍वपूर्ण स्‍थान दिया गया है। श्री देवनानी बुधवार को कानोता में राजस्‍थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्‍वावधान में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सम्‍बोधित कर रहे थे। श्री देवनानी ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया। कानोता में आयोजित शक्ति वंदन समापन कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के वर्चुअल सम्‍बोधन को सुना।

श्री देवनानी ने नारी शक्ति का वंदन और अभिनन्‍दन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के रचयिता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नारी की पीड़ा को समझा है। नारी को सशक्‍त करने के लिए केन्‍द्र सरकार ने बहुआयामी स्‍तर पर कदम बढायें है। उज्‍ज्‍वला योजना के तहत गैस सिलेण्‍डर उपलब्‍ध कराकर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीब और ग्रामीण महिलाओं को मजबूत किया है।

श्री देवनानी ने कहा कि राजीविका के तहत प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बना दिया है। महिलाओं को अब अपनी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर रहने कि आवश्‍यकता नहीं है। अब नारी अपनी प्रतिभा के बलबूते स्‍वरोजगार और स्‍टार्टअप आरम्‍भ कर रही है। अब गांव-गांव में महिलाएं बैंकों से ऋण लेकर अपना कारोबार आरम्‍भ कर रही है। नारी अब स्‍वयं के सशक्‍त होने के साथ परिवार समाज और राष्‍ट्र को सशक्‍त करने में अपनी बेहतरीन और सक्रिय भूमिका निभा रही है।

विधानसभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि महिलाओं का उत्‍साह नारी शक्ति की पहचान है। प्रधानमंत्री की प्रबल इच्‍छा का ही परिणाम है कि आज महिला शक्ति राजनैतिक रूप से भी सशक्‍त हुई है। उन्‍होंने कहा कि महिलाएं अपनी प्रतिभा को निखारे, राज्‍य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाये और स्‍वतंत्र, सशक्‍त और आर्थिक रूप से मजबूत बने।

कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि आज आयोजित नारी वंदन कार्यक्रम महती सभा है। महिलाओं ने अपने हुनर को पहचाना है। अब हुनरमंद महिलाओं ने अपने हुनर को आत्‍मनिर्भरता का संसाधन बना लिया है। समारोह को जिला प्रमुख श्रीमती रमा चौपडा, श्री मोती लाल मीणा ने भी सम्‍बोधित किया। श्री चन्‍द्रमोहन मीणा ने आभार ज्ञापित किया।

श्री देवनानी ने किया मर्म चिकित्‍सा विज्ञान पुस्‍तक का विमोचन – राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मर्म चिकित्‍सा विज्ञान पुस्‍तक का विमोचन किया। इस मौके पर पुस्‍तक के लेखक डॉ. पीयूष त्रिवेदी श्री शिव लहरी, श्री नीरज कुमावत, श्री राकेश रावत और श्री प्रमोद शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page