केकड़ी-दो दिन बाद ही नया आदेश,फिर बदला नगर परिषद आयुक्त,
केकड़ी 02 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) केकड़ी में पिछले दो दिनों में ही नगर परिषद आयुक्त की नियुक्ति/ कार्यभार को लेकर नया आदेश जारी हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को केकड़ी नगरपरिषद आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज भगवत सिंह परमार को दिया गया था और 29 फरवरी को श्री परमार ने विधिवत कार्यभार किया ग्रहण लेकिन 01 फरवरी को स्वायत्त शासन विभाग नें फिर नया आदेश जारी किया है और इस आदेश के तहत अब तहसीलदार बंटी राजपूत को नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है ।