गुरुकुल सीनियर हायर सेकंडरी में आयोजित हुआ विदाई समारोह, अतिथियों ने पढ़ाया कठोर मेहनत,टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन का पाठ

0

टाइम मैनेजमेंट सहित परीक्षा से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण टिप्स बताए पी ई ओ वीरेश शर्मा द्वारा

बांदनवाड़ा 01,फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) कस्बे के अमरगढ़ रोड स्थित गुरुकुल केसरी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के सबसे बड़े प्राइवेट विद्यालय गुरुकुल सीनियर हायर सेकंडरी में आयोजित विदाई समारोह में आमंत्रित अतिथियों ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को सम्बोधित कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर,लाच्छा बाँधकर व गुड़ खिला कर मुंह मीठा करवाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।

अनुशासन के साथ मेहनत करने वाला इंसान ही जीवन में सफलता हासिल करता है-डॉ.मनोज आहूजा

मुख्य अतिथि ने पढ़ाया कठोर मेहनत का पाठ: इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवर सिंह राठौड़ ने कहा कि भविष्य निर्माण के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना आवश्यक है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किशन गोपाल परिहार ने विदाई लेने वाले बच्चों को मतदान करने की शपथ दिलाई तथा कला वर्ग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वो अपने आपको किसी से कमजोर नहीं समझें उन्होंने कहा कि वो भी कला वर्ग विषय के विद्यार्थी रहे हैं और आज बतौर शिक्षक अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं।

परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करें-भंवर सिंह राठौड़

सफलता के लिए जीवन में अनुशासन जरूरी: अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए अनुशासन होना जरुरी है।अनुशासन रखने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन के उच्च लक्षयों को प्राप्त कर सकता है।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आने वाले समय में आपको खुद को ही अनुशासित रखते हुए लक्ष्य की और बढ़ना होगा तभी आप जीवन में सफल हो सकेंगे।तथा कोई भी गलत काम करने से पहले दस बार अपने परिवार के प्रति सोचें और अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें।

मोबाइल का उपयोग कम करने की दी सीख: भगवान सत्यनारायण मंदिर समिति अध्यक्ष जयमल रेहलानी ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए मोबाइल का उपयोग कम करने की नसीहत दी।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन है जरुरी-किशन गोपाल परिहार

परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट जरूरी: इस मोके पर पीईओ वीरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को परीक्षा के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण टिप्स बताते हुए टाइम मैनेजमेंट के बारे में समझाया, अनुचित साधनों के प्रयोग से बचने की सलाह दी।परीक्षा में पारदर्शी सामग्री लेकर जाने तथा परीक्षा पत्र को दो बार पढ़ने के बाद जिन प्रश्नों का उतर अच्छे से आता है वो पहले चयन करें।कार्यक्रम में युवा नेता अनुराग शर्मा, प्रिंस जैन,पंडित सियाराम उपाध्याय, राम टाक,नर्सिंग ऑफिसर ग्यारसी लाल जाट सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर विद्यालय के सह शेक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने के उदाहरण प्रस्तुत किये जिसकी मुक्तसर कंठ से सराहना की गई। कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक राधेश्याम शर्मा ने विगत वर्षों में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों की जानकारी देते हुए अतिथियों के माध्यम से उनका अभिनन्दन करवाया ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सके।वहीं इस मौक़े पर कक्षा 10 व कक्षा 12 की बालिकाओं का अभिनन्दन सोनम आहूजा,पूर्णिमा जैन, प्रीति टेलर, अंतिमा जैन सहित अन्य अतिथियों से करवाया।

यह थे समारोह में मौजूद: कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा,प्रिंसिपल सत्यप्रकाश जोशी, शिक्षक विनोद जाटव, आकाश निर्वाण, रामरतन प्रजापति, रविन्द्र जांगिड़, सुरेश तुनगरिया, सुनील कुमार मुंडेतिया, बजरंग लाल वैष्णव,आजाद सिंह,निरंजन बागड़ी,शेरसिंह, रविशंकर शर्मा, इस्माइल खान, छोटूलाल योगी,आजाद मोहम्मद, किशन कुमार डीडवानिया, सुशील कुमार, जीतेन्द्र कुमार जांगिड़, अजय कुमार पारीक सहित स्टाफ ने अतिथियों का अभिनन्दन किया।वहीं कार्यक्रम में पवन कुमार उपाध्याय, रुपसिंह राठौड़, कैलाश चंद्र परिहार, चंद्रप्रकाश टेलर, धर्मराज गुर्जर, टोल मैनेजर नरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र चौधरी, जीतेन्द्र जोशी,कैलाश चौधरी, पुलकित टाक,मनीष चौधरी,सांवर लाल फौजी, अनुराग शर्मा,अभिषेक जायसवाल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page